बस 20 घंटे में राजनाथ ने दिखा दी पाकिस्तान को उसकी औकात, डरे पाक ने लगाई मीडिया पर रोक
राजनाथ ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भी आतंकी हमलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हम ना तो ये कह सकते हैं कि आतंकवाद अच्छा या बुरा होता है या फिर उसे कोई रंग दिया जा सकता। आतंकवाद का मकसद सिर्फ खून खराबा। जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने भी आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। गृहमंत्री राजनाथ ने सम्मेलन में रखे गए लंच में भी हिस्सा नहीं लिया। हालांकि, मेजबान देश यानी पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार भी लंच में शामिल नहीं हुए।
At SAARC conference lunch Pakistan HM Chaudhary Nisar who was the host did not attend.HM Rajnath Singh also did not attend the lunch
— ANI (@ANI) August 4, 2016
राजनाथ सिंह के रुख से पाकिस्तान इतना असहज हुआ कि उसने गृहमंत्री के भाषण की मीडिया कवरेज पर ही रोक लगा दी। विदेशी मीडिया के अलावा पाकिस्तानी मीडिया को भी राजनाथ के भाषण का कवरेज नहीं करने दिया गया। क्योंकि पाकिस्तान को पहले से ही ये अनुमान था कि भारत के गृहमंत्री कुछ इसी तरह का रुख अपना सकते हैं। कुल मिलाकर सार्क देशों के इस सम्मेलन में दोनों देशों के बीच काफी तल्खी देखने को मिली। मीडिया कवरेज पर पाबंदी को लेकर भारतीय अधिकारियों और पाकिस्तानी अफसरों के बीच कहासुनी भी हुई।