ये तो गंजा है, ऋतिक रोशन का Video देखकर उड़े फैंस के होश, इस एक्टर ने कहा- ठीक से विग नहीं पहनी
दुनिया को बेवकूफ बना रहे ऋतिक, झड़ चुके है बाल, पहनते हैं विग, इस एक्टर ने शेयर किया Video
बॉलीवुड सेलेब्स को अपनी फिटनेस के साथ ही अपने बालों और अपनी त्वचा का भी खूब ख्याल रखना होता है। बॉलीवुड सेलेब्स त्वचा और बालों के लिए तरह तरह के जतन भी करते हैं। हालांकि सच्चाई छिपाए नहीं छिपती है। उदाहरण सुपरस्टार ऋतिक रोशन का ही ले लेते हैं। हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ा दिए।
ऋतिक को बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है और उन्हें बॉलीवुड का ग्रीक गॉड भी कहते हैं। इतना ही नहीं ऋतिक दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में भी शुमार है। हालांकि ऋतिक की एक सच्चाई आपके होश उड़ा देगी। बॉलीवुड अभिनेता और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने ऋतिक का एक वीडियो साझा किया है।
कमाल खान ने जो वीडियो साझा किया है उसमें ऋतिक रोशन के बाल झड़े हुए नजर आ रहे हैं। सिर के पीछे के हिस्से पर तो ऋतिक के बाल बहुत ही कम है। एक जगह पर तो उनके सिर की त्वचा साफ़-साफ़ नजर आ रही है। ट्विटर पर यह वीडियो साझा करते हुए कमाल राशिद खान यानी कि केआरके ने उन पर निशाना साधा है।
When #HrithikRoshan did forget to wear his hair patch.🤪😁💃 pic.twitter.com/4Gz72Ui3dA
— KRK (@kamaalrkhan) October 15, 2022
ट्विटर पर कमाल ने ऋतिक का वीडियो सजहा करते हुए पहले ट्वीट में लिखा था कि, ”जब ऋतिक रोशन अपना हेयर पैच पहनना भूल गए”। बाद में ऋतिक के वीडियो पर गलती सुधारते हुए कमाल ने ट्वीट में लिखा कि, ”सॉरी, जब ऋतिक ने अपना हेयर पैच ठीक से नहीं पहना”। कमाल द्वारा साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Sorry, when he didn’t wear his hair patch properly.
— KRK (@kamaalrkhan) October 15, 2022
ऋतिक रोशन की देश दुनिया में अच्छी खासा फैन फॉलोइंग है। लाखों करोड़ों लोग उन्हें पसंद करते हैं लेकिन ऋतिक का यह वीडियो फैंस के होश उड़ा रहा है। वैसे इस वियो के सामने आने के बाद लोग कामाला पर भी निशाना साध रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”तेरी तरह विग तो नहीं लगता है ना”। वहीं एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, ”आपने तो पूरी विग पहनी है। वाह सो अप-टू-डेट”।
एक यूजर ने अपने कमेंट में ऋतिक के साथ ही उनके पिता राकेश रोशन पर भी निशाना साधा। यूजर ने लिखा कि, ”ये भाई भी गंजा है। इसके पापा के सर पर बाल नहीं है तो इसके कहां से होंगे। जेनेटिक है। विग पहनता है ये भी”। वहीं एक अन्य ने सलमान खाना को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि, ”गॉडफादर फिल्म में सलमान को देख कर लग रहा था कि कोई प्लास्टिक का पुतला हो, VFX टेक्नोलॉजी के आने के बाद ये 60 साल के बुड्ढे भी जवान बन रहे हैं”।
विक्रम वेधा पर भी साधा निशाना…
Dear @iHrithik your film #VikramVedha has become a disaster as I predicted long ago. And I predict that your next film #fighter will also become a disaster. So what do you say now? I am the No.1 critic in the history of Bollywood or not? Pls reply!🙏🏼❤️🌹
— KRK (@kamaalrkhan) October 13, 2022
हाल ही में ऋतिक की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ पर ट्वीट करते हुए कमाल ने लिखा था कि, ”डियर ऋतिक रोशन आपकी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ एक डिजास्टर बन गई है जैसा कि मैंने बहुत पहले भविष्यवाणी की थी, और मैं भविष्यवाणी करता हूं कि आपकी अगली फिल्म ‘फाइटर’ भी एक डिजास्टर बन जाएगी। तो अब आप क्या कहते हैं ? मैं बॉलीवुड के इतिहास में नंबर 1 क्रिटिक हूं या नहीं ? कृपया उत्तर दें!”।