सिद्धार्थ-कियारा ही नहीं रकुल प्रीत सिंह भी करने जा रही शादी, जानें किस एक्टर संग लेगी फेरे?
बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी की दुनिया में एक बार फिर शादियों का दौर शुरू हो चुका है। इन दिनों चर्चा हो रही है कि जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही शादी रचा सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह कपल कोर्ट मैरिज कर सकता है। हालांकि अभी तक कियारा और सिद्धार्थ की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
अब इसी बीच खबर सामने आई है कि जाने-माने अभिनेता जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह भी शादी के बंधन में बंध सकते हैं। तो आइए जानते हैं जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह कब शादी रचाएंगे?
कब होगी जैकी और रकुल की शादी?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह कपल साल 2023 में शादी रचा सकता है, हालांकि अभी तक शादी की तारीख पक्की नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों परिवार की तरफ से शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि जैकी भगनानी के पिता वासु भगनानी अपनी बड़ी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में वह अपने बेटे की शादी भी काफी भव्य तरीके से करेंगे जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शामिल होने वाले हैं। वही बात की जाए रकुल प्रीत सिंह की तो वह भी इंडस्ट्री के एक जानी-मानी एक्ट्रेस है जो कई फिल्मों में काम कर चुकी है।
हाल ही में जब रकुल के भाई अमन से उनकी शादी के बारे में बातचीत की गई थी, तो उन्होंने कहा कि, “रकुल ने जैकी भगनानी के कई प्रोजेक्ट में काम किया है। शादी कार्ड पर है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं है। जब वो शादी करने का फैसला करेगी तो खुद इसकी घोषणा करेगी। शादी किसी भी रिश्ते की चरम सीमा होती है। जैकी इंडियन सिनेमा के शीर्ष निर्माताओं में से एक हैं और उनके बहुत सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं। दोनों ही अपने-अपने काम में बहुत ज्यादा बिजी हैं, देखते है कब क्या होगा।”
वहीं रकुल ने भी अपनी शादी की खबरों पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि, “@AmanPreetOffl आपने पुष्टि की? और मुझे बताया भी नहीं भाई, यह मजेदार है कि कैसे मुझे अपने जीवन के बारे में खबर नहीं है।”
😂 @AmanPreetOffl you confirmed ? Aur mujhe bataya bhi nahi bro .. it’s funny how I don’t have news about my life .. https://t.co/ZSZgNjW2BW
— Rakul Singh (@Rakulpreet) October 12, 2022
रकुल की अपकमिंग फ़िल्में
बात की जाए रकुल प्रीत सिंह के काम के बारे में तो उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है। वह जल्दी ही फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ जाने-माने अभिनेता अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार में होंगे। यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह को फिल्म ‘कठपुतली’ में देखा गया था जिसमें वह मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार के साथ नजर आई थी। इसके अलावा रकुल जल्द ही ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘डॉक्टर जी’, ‘अटैक’, ‘मेडे’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है। फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में वह जाने माने अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगी।