जब परिणीति चोपड़ा के कारण अजय देवगन को बेटे युग ने मार दिया था थप्पड़, देखते रह गए थे परिवार वाले
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता, सुपरस्टार अजय देवगन बीते 30 साल से ज्यादा समय से बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं . अजय देवगन ने अपने बेहतरीन अभिनय से देश दुनिया को अपना दीवाना बनाया है. साल 1991 में पहली बारे अजय देवगन ने किसी फिल्म में काम किया था.
अजय देवगन ने 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में कदम रखे थे. पहली फिल्म थी ‘फूल और कांटे’. ‘फूल और कांटे’ बड़े पर्दे पर काफी सफल रही थी. अजय को पहली ही फिल्म से पहचान मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज तक उनका जलवा जारी है.
बॉलीवुड में आज भी अजय बतौर मुख्य अभिनेता काम कर रहे हैं. अजय का नाम करियर की शुरुआत में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर जैसी अदाकाराओं से जुड़ा था लेकिन किसी के भी साथ उनके प्यार को मंजिल नहीं मिल पाई. इसके बाद अजय का दिल आया अभिनेत्री काजोल पर.
काजोल और अजय की प्रेम कहानी की शुरुआत साल 1994 में हुई थी. दोनों कलाकारों ने एक दूजे को पांच साल तक डेट किया था. इसके बाद कपल ने साल 1999 में ब्याह रचा लिया था. शादी के बाद दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने. एक बेटी और एक बेटा. अजय और काजोल की बेटी का नाम न्यासा देवगन जबकि बेटे का नाम युग देवगन है.
अजय और काजोल के दोनों ही बच्चे कपल के काफी करीब है. कपल की बेटी बड़ी है. न्यासा 19 साल की हो चुकी है. अक्सर इस तरह की चर्चा होती रहती है कि न्यासा बॉलीवुड में कदम रख सकती है. वहीं कल का बेटा युग देवगन अभी छोटा है. युग की उम्र अभी 12 साल है.
युग को मां काजोल और पिता अजय दोनों का ही काफी प्यार मिलता है लकिन एक बार युग ने अपने पिता अजय देवगन को थप्पड़ मार दिया था. यह सुनकर आप चौंक गए होंगे लेकिन यह सच है. आइए आपको इस संबंध में विस्तार से बताते है कि आखिर बात क्या है.
जो किस्सा हम आपको बता रहे है उसका खुलासा खुद अजय ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान किया था. एक बार उन्होंने बेटे युग संग अपनी केमिस्ट्री पर बात की थी. तब ही अभिनेता ने उस किस्से का भी जिक्र किया था. युग अपने पिता अजय के साथ बैठकर उनकी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ देख रहा था.
फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी अहम रोल में थी. फिल्म में दिखाया गया था कि परिणीति के किरदार की मौत हो जाती है. युग ने यह दृश्य देखा तो वो रोने लगा. लेकिन अजय, काजोल और न्यासा सहित घर के सभी लोग युग को देखकर हंसने लगे थे. फिर बेटे से अजय ने सवाल किया था कि, ‘क्या हुआ?’ जवाब में बेटे ने अजय को धीरे से थप्पड़ मार दिया था. साथ ही कहा कि वो उनसे बात नहीं करेगा.
अजय ने साक्षात्कार में कहा था कि, ”वे जोर से हंसे. काजोल हंसना बंद नहीं करती हैं. मेरा बेटा सेकेंड हाफ में रोया, दो बार और उसने मुझे भी थप्पड़ मारा. परी की मौत पर उसके आंसू लुढ़क रहे थे. वह मेरे लैप पर बैठा था और मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ और उसने मुझे सिर्फ यह कहते हुए एक दिया कि ‘मुझे रोते हुए मत देखो’. यह बहुत मजेदार है. यहां तक कि मेरे साथ घर के लोग भी इस पर हंसते हैं”.