एयरपोर्ट पर ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना, फैंस के बीच छिड़ी बहस!
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शाहरुख खान के बच्चे काफी पॉपुलर है। आर्यन खान से लेकर सुहाना और अबराम खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। वहीं सुहाना खान अब काफी बड़ी हो चुकी है और आए दिन उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है।
बता दें, सुहाना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और अक्सर वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। इसी बीच सुहाना को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां पर उनका लुक काफी ग्लैमरस दिखाई दिया। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। तो आइए देखते हैं सुहाना खान की लेटेस्ट तस्वीरें..
वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सुहाना खान ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि इस ड्रेस में वह अपने सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दी।
जैसे ही फैंस ने उनकी इन तस्वीरों को देखा तो उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई उन्हें सेक्सी, गॉर्जियस, ब्यूटीफुल बता रहा है तो कोई उन्हें हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार जता रहा है। बता दे इस दौरान सुहाना खान को कई लोगों ने ट्रोल भी किया तो कई लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया।
एक ने सुहाना को ट्रोल करते हुए लिखा कि, “बॉडिगार्ड इन्हें बस इसलिए प्रोटेक्ट कर रहा है क्योंकि यह शाहरुख खान की बेटी है, नहीं तो कोई इतनी बड़ी स्टार नहीं।” ‘वही एक ने लिखा कि, “एयरपोर्ट पर भीड़ भी नहीं है, फिर भी इतना प्रोटेक्ट किया जा रहा है।”
View this post on Instagram
इसके अलावा एक ने सुहाना को सपोर्ट करते हुए लिखा कि, “अगर वह शाहरुख खान की बेटी है तो इसमें गलत क्या है, अगर किसी के पिता सुपरस्टार हैं तो बच्चों को लाइमलाइट मिलनी भी चाहिए, उनके पिता ने उन्हें ये अधिकार दिलाने के लिए काफी मेहनत की है।
लोग उनके बारे में कुछ गलत बोलते हैं तो उनके पैरेंट्स को अच्छा नहीं लगता होगा। किसी के लिए भी कुछ गलत बोलने से पहले सोच लेना चाहिए।” गौरतलब है कि सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वही उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।
बात करें उनके काम के बारे में तो वह जो जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘आर्चिज’ से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो उनकी इस डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म के माध्यम से अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं।
बता दे उनकी यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े कुछ पोस्टर भी चर्चा में रहे थे, ऐसे में फैंस सुहाना खान की फिल्म देखने के लिए काफी उत्साहित है।