KBC में अमिताभ बच्चन ने क्यों कही खुद को चांटा मारने की बात? जानें ऐसा क्या हुआ
टीवी दुनिया का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ काफी लंबे समय से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। वही शो में नजर आए कई कंटेस्टेंट करोड़पति भी बन चुकी है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन साल 2000 से कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में दर्शक इस शो काफी पसंद करते हैं। दरअसल, शो में अमिताभ बच्चन की मौजूदगी ही इस शो को काफी दिलचस्पी बना देती है। वहीं अमिताभ बच्चन भी कंटेस्टेंट के साथ अक्सर मजेदार बातें करते हैं।
इसके साथ ही वह खुद भी अपने निजी जीवन के बारे में बात करते रहते हैं। अब इसी बीच अमिताभ बच्चन ने एक एपिसोड में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
अमिताभ ने कही खुद को चाटा मारने की बात
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति 14 के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट शास्वत गोयल हॉट सीट पर बैठे जिन्होंने अपने निजी जीवन के बारे में कई खुलासे किए। इस दौरान अमिताभ बच्चन और उनके बीच काफी इमोशनल बातें भी हुई थी। इसके साथ ही दोनों के बीच काफी मजेदार बातचीत भी हुई। सवाल-जवाब के दौरान कंटेस्टेंट शास्वत गोयल ने खुलासा करते हुए बताया कि, “उन्होंने कुछ मीम्स बनाए हैं, जो अमिताभ बच्चन और केबीसी पर आधारित है। एक मीम्स में अमिताभ बच्चन महिला कंटेस्टेंट को टिश्यू पेपर देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस फोटो के साथ लिखा गया है, “जब आप अपनी पत्नी को अपसेट करते हैं. हमें पता है कि हमारी ये नौकरी यहां पक्की हो गई है..!” इस दौरान अमिताभ ये सब देखकर ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन गेम में शाश्वत गोयल के नाम का गलत उच्चारण कर रहे थे। ऐसे में वह केबीसी 14 की क्रिएटिव टीम को ये बताते हैं। इसके बाद बिग बी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि, “इनको बोलने की क्या जरूरत थी, मुझे एक चांटा मारकर बोल देते, हे बराबर बोल मेरा नाम।” इसके बाद कंटेस्टेंट और बिग बी हंसने लगते हैं।
View this post on Instagram
1 करोड़ के विजेता बने शास्वत गोयल
बता दें, ई कॉमर्स कंपनी के स्ट्रैटजी मैनेजर शाश्वत गोयल ने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं। गौरतलब है कि, ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में करोड़पति बनने वाले शाश्वत गोयल दूसरे खिलाड़ी हैं। इस दौरान वह भावुक भी नजर आए। इस दौरान शास्वत ने बताया कि, “जब से केबीसी शुरू हुआ, साल 2000 में मैं अपने परिवार के साथ ये शो देखा करता था। कई बार मेरी मां कहती थी कि मेरा बेटा एक दिन हॉटसीट पर बैठेगा। लेकिन कोरोना की दूसरी लहार में उनकी मां का निधन हो गया। मां के जाने के बाद उनका अब तक जीवन मुश्किलों से भरा रहा है।”
View this post on Instagram