Bollywood

आमिर खान के नए ऐड पर बवाल, विवेक अग्निहोत्री ने सुनाई खरीखोटी तो फैंस भी हुए नाराज

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान हाल ही में अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में रहे थे। हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस दौरान आमिर खान को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा। अब इसी बीच एक बार फिर आमिर खान का नाम विवादों से घिर चुका है।

दरअसल, वह इन दिनों अपने एक बैंक विज्ञापन को लेकर चर्चा में हैं। जैसे ही विज्ञापन का प्रसारण किया गया तो फैंस भी उन पर भड़क पड़े। वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए मशहूर निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी उन्हें खरी-खोटी सुना डाली। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

आमिर खान के नए एड से बवाल
दरअसल, आमिर खान के इस नए विज्ञापन में जानी-मानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी दुल्हन के रूप में नजर आ रही है। वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन दूल्हे को ब्याह के अपने घर ले जा रही है। जबकि दूल्हा शादी कर दुल्हन अपने घर लाता है। ऐसे में इसे सामाजिक प्रथा के विरुद्ध माना गया है। वीडियों में देखा जा सकता है कि, आमिर कियारा से कह रहे है कि, “पहली बार हुआ है कि विदाई हो गई और दुल्हन रोई नहीं।” जिस पर कियारा कहती हैं, “रोए तो तुम भी नहीं।”

इसके बाद कियारा की मां दरवाजे पर खड़े होकर दूल्हा-दुल्हन की आरती उतार रही है और आमिर पूछ रहे हैं कि घर के अंदर पहला कदम कौन रखेगा? जिसके जवाब में एक्ट्रेस पूछती हैं, “इस घर में नया कौन है?” इसके बाद आमिर खुद को नया बताते हुए घर के अंदर प्रवेश करते हैं। इसके बाद आमिर खान बैंक का एड करते हुए कहते हैं कि, “सदियों से जो प्रथा चलती आई है, वही चलती रहती है। ऐसा क्यों?”

विवेक अग्निहोत्री ने आमिर खान को सुनाई खरीखोटी
इसी वीडियो पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए कहा कि, “मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि सामाजिक और धार्मिक परम्पराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं। मुझे लगता है कि बैंक को भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलकर सक्रियता से काम लेना चाहिए। ऐसी बकवास करते हैं, फिर कहते हैं कि हिंदू ट्रोल कर रहे हैं। बेवकूफ।” बता दें, सिर्फ विवेक अग्निहोत्री ने ही बल्कि फैंस भी इस पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

aamir khan

वहीं सोशल मीडिया पर भी बैंक के खिलाफ बॉय कट ट्रेंड हो चुका है। हालांकि अभी तक कियारा आडवाणी और आमिर खान की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया। बात की जाए आमिर खान की फिल्म के बार में तो वह आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान नजर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

Back to top button