राजनीति
सुरेश प्रभु ने रेलवे के फायदे के लिए उठाया ऐसा कदम जिससे कर्मचारियो के..
पत्रकारों ने रेलमंत्री से इस बाबत सवाल पूछा तो वो इसको हंसी में टाल गए. लेकिन ये तस्वीर चौकाने वाली थी. कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री Suresh Prabhu ने रेलवे में हुए बदलावों के बारे में पूर्व की यूपीए सरकार को जमकर घेेरा. उन्होने कहा कि पहले हर दिन 4 किलोमीटर लाइन बिछती थी. अब हमने इसे बढ़ाकर हर दिन 19 किलोमीटर कर दिया है. इस कार्यक्रम में Suresh Prabhu ने गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर विद्युतीकरण रेल लाइन का लोकार्पण किया.
रेल मंत्री Suresh Prabhu ने बताया कि पहले टेंडर कई साल तक अटके रहते थे, लेकिन अब ये अधिकार जीएम और डीआरएम लेवल के अधिकारियों को दे दिए है. इससे काम की गति अपने आप बढ़ गई है. उन्होने कहा कि रेलवे ने मोदी सरकार में क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. उन्होने बताया कि पिछले 2 साल में उत्तर प्रदेश को रेलवे ने करीब 4500 करोड़ रुपये दिए है.