Bollywood

साल में 2 बार मनता है अमिताभ बच्चन का जन्मदिन, 40 साल पुराने भयंकर हादसे के बाद शुरु हुई परंपरा

हिंदी या भारतीय सिनेमा के सबसे पसंदीदा, सफल, लोकप्रिय, चर्चित और बेहतरीन कलाकार में किसी का नाम शामिल है तो वे है एकमात्र अमिताभ बच्चन. अमिताभ बच्चन अपने आपमें एक ब्रांड है. अमिताभ देश-दुनिया के करोड़ों लोगों की प्रेरणा है. बिग बी का जलवा आज तक कायम है.

brahmastra

79 वर्षीय दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बहुत जल्द 80 साल के होने जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन हर साल 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. लेकिन बिग बी का साल में इसी दिन नहीं बल्कि एक और दिन जन्मदिन मनाया जाता है. लेकिन ऐसा क्यों होता है. ऐसा एक बेहद ख़ास वजह से होता है. आइए आपको विस्तार से इस संबंध में बताते है.

अमिताभ बच्चन फ़िल्मी दुनिया में ‘सदी के महानायक’, ‘शहंशाह’, एंग्रीयंगमैन और बिग बी आदि नामों से ख़ास पहचान रखते हैं. पूरे बॉलीवुड और देश-दुनिया में उन्हें काफी पसंद किया जाता है और उन्हें बेहद सम्मान भी मिलता है. यह तो सभी जानते है कि 11 अक्टूबर को बिग बी का जन्मदिन होता है.

amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. चंद दिनों बाद बिग बी 80 साल के हो जाएंगे. वे अपनी उम्र के आठ दशक पूरे कर लेंगे. 11 अक्टूबर के अलावा मेगास्टार का जन्मदिन हर साल 2 अगस्त को भी मनाया जाता है.

amitabh bachchan

किस्सा जुड़ा हुआ है बिग बी की हिट फिल्म ‘कुली’ से. बिग बी साल 1982 में आई अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रुप से घायल हो चुके थे. 24 जुलाई 1982 को उन्हें चोट लगी थी और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कई दिनों तक बिग बी अस्पताल में भर्ती रहे थे.

amitabh bachchan coolie accident

बिग बी की हालत बहुत खराब हो चुकी थी. डॉक्टर्स ने तो उनके बचने की उम्मीद भी छोड़ दी थी लेकिन चमत्कार हुआ कि बिग बी सही सलामत अपने घर लौट आए थे. बिग बी ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में 2 अगस्त 1982 को अपना अंगूठा हिलाया था. इसके बाद लाखों करोड़ों फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी.

amitabh bachchan

2 अगस्त का दिन फैंस इस रुप में देखते है कि इस दिन बिग बी का दोबारा जन्म हुआ था और इस वजह से इस दिन भी उनका जन्मदिन मनाया जाता है. बता दें कि बिग बी दो माह तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. ब्रीच कैंडी अस्पताल से उन्हें 24 सितंबर को छुट्टी मिली थी. इसके बाद वे घर लौटे थे.

बिग बी बोले- मौत पर विजय पाकर घर लौट रहा हूं…

amitabh bachchan coolie accident

छुट्टी मिलने के बाद बिग बी ने भारी तादाद में अस्पताल के बाहर खड़े फैंस से कहा था कि, ”जिंदगी और मौत के बीच यह एक भयावह अग्नि परीक्षा थी. दो महीने का अस्पताल प्रवास और मौत से लड़ाई खत्म हो चुकी है. अब मैं मौत पर विजय पाकर अपने घर लौट रहा हूं”.

Back to top button