Bollywood

नहीं रहे दिग्गज अभिनेता अरुण बाली, अपनी फिल्म के रिलीज के दिन ही दुनिया को कहा-Goodbye

अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता अरुण बाली के फैंस के लिए बुरी खबर है। बता दे अरुण बाली का शुक्रवार 7 अक्टूबर की सुबह 4:30 बजे मुंबई में निधन हो गया है। बता दे वह 79 साल के थे और लंबे वक्त से बीमार थे। उनके परिवार के मुताबिक, वे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है।

arun bali

ऐसे में उन्हें बात करने में भी काफी दिक्कत होती थी। बता दे फैंस को जैसे ही अरुण बाली के गुजर जाने की जानकारी मिली तो वे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वही सोशल मीडिया पर लगातार उनकी पोस्ट वायरल हो रही है। आइए जानते हैं अरुण बाली के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

90 के दशक में पॉपुलर रहे अरुण बाली

रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण बाली की बेटी ने सिने एंड टीवी आर्टिस्टेस एसोसिएशन की मेंबर नुपुर अलंकार के साथ पिता को मायस्थेनिया ग्रेविस बीमारी होने की बात कही थी। वहीं इंटरव्यू के दौरान नूपुर ने कहा था कि, “जब मेरी अरुण जी से बात हुई थी, तो वह बिलकुल भी साफ बात नहीं कर पा रहे थे। उनकी बेटी इतिश्री ने मुझे उनकी तबीयत के बारे में बताया था। मैं उम्मीद करती हूं वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए’।” हालाँकि अब अभिनेता हमारे बीच नहीं रहे।

arun bali

साल 1942 में लाहौर में जन्मे अरुण बाली 90 के दशक में एक पॉपुलर अभिनेता हुआ करते थे। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया जिसमें ‘हे राम’, ‘ओम जय’ जगदीश’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘फूल और अंगारे’, ‘आ गले लग जा’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘सत्या’, ‘बर्फी’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘रेडी’, ‘बागी 2’, 3 इडियट्स और ‘पानी’ जैसे फ़िल्में शामिल है। अरुण बाली ने न सिर्फ फ़िल्मी दुनिया में नाम कमाया बल्कि वह टीवी की दुनिया में भी अपनी एक अमिट छाप छोड़ने में काम रहे।

arun bali

बता दें, उन्होंने ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया। अरुण बाली को सबसे ज्यादा साल 1999 की पीरियड ड्रामा ‘चाणक्य’ में राजा पोरस की भूमिका से सफलता हासिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया।

अरुण बाली की आखिरी फिल्म होगी Goodbye

बता दे आखरी बार अरुण वाली को आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। इसके अलावा वह जल्दी ही मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ में भी नजर आएंगे जो 7 अक्टूबर यानी कि आज ही रिलीज हुई है।

arun bali

Back to top button