इंडियन आइडल भारतीय टीवी का सबसे लोकप्रिय और चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो है. इस शो में देशभर से चुने गए बेहतरीन से बेहतरीन गायक देखने और सुनने को मिलते हैं. फिलहाल इंडियन आइडल का 13वां सीजन चल रहा है. जजेस ने सीजन के लिए टॉप 15 गायकों का चयन कर लिया है.
गायकों में सभी एक से बढ़कर एक है. बता दें कि इंडियन आइडल 13 को होस्ट कर रहे हैं सिंगर आदित्य नारायण. जबकि जजेस की भूमिआ में हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी नजर आ रहे हैं. इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित गायक ऋषि सिंह ने किया है.
ऋषि सिंह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से है. उन्होंने जजेस के साथ ही अपनी बेहीतरीन गायकी से सभी का दिल जीत लिया है. वे कितने बेहतरीन गायक है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके फैन तो अब भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी बन गए हैं.
विराट कोहली ने ऋषि की तारीफ़ की है और वे उनसे काफी प्रभावित दिखाई दिए. ऋषि सिंह के लिए यह किसी बेशकीमती तोहफे से कम नहीं है. विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े लीजेंड्स में से एक है और जब वे किसी की तारीफ़ करे तो यह काफी बड़ी बात है. ऋषि दिग्गज विराट कोहली से तारीफ पाने के बाद बेहद खुश है.
ऋषि सिंह ने अपनी बेहतरीन आवाज से और दमदार गायकी से सभी को मुरीद बना लिया है. जबकि अब क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक माने जाने वाले विराट कोहली उनके फैन हुए हैं. बता दें कि ऋषि के लिए विराट ने खुद एक ख़ास संदेश भेजा है. विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ऋषि को मैसेज किया है.
विराट कोहली के फेवरेट बने ऋषि…
विराट कोहली ऋषि से काफी प्रभावित दिखाई दिए. उन्होंने इंस्टा पर ऋषि को मैसेज किया है. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने लिखा है कि, ” हाय ऋषि….आप कैसे हैं? मैंने हाल ही में आपके वीडियोज देखे..आप अमेजिंग हैं. मुझे आपकी सिंगिंग बहुत पसंद है. ऑल द बेस्ट”. ऋषि ने विराट के मैसेज के जवाब में लिखा कि, ”बहुत बहुत धन्यवाद सर”. इसके आगे विराट ने लिखा कि, ”आगे बढ़ते रहें. भगवान आपके साथ है”.
ऋषि सिंह को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करने लगे विराट…
ऋषि के लिए विराट दोहरी खुशी लेकर आए. एक तो विराट ने ऋषि को मैसेज किया और साथ ही विराट इंस्टाग्राम पर ऋषि को फॉलो भी करने लगे है. यह वाकई बड़ी बात है कि देश-दुनिया में विराट को इंस्टा पर 21 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते है.
विराट कोहली पहले भारतीय, पहले एशियाई और पहले ऐसे क्रिकेटर है जिनकी इंस्टा पर इतनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वे ही विराट इंडियन आइडल 13 के एक प्रतियोगी को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं. विराट इंस्टा पर कुल 255 लोगों को फॉलो कर रहे हैं.