अब ‘आदिपुरुष’ पर लगा पोस्टर चोरी का आरोप, स्टूडियो का दावा-T सीरीज थोड़ी शर्म करनी चाहिए…
साउथ इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदि पुरुष’ को लेकर चर्चा में हैं। जब से फिल्म का टीचर जारी किया गया है तब से फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। टीजर के बाद फिल्म में राम बने प्रभास को ट्रोल किया गया तो वही रावण के किरदार में नजर आए अभिनेता सैफ अली खान को भी नकार दिया गया। इसके अलावा ना हनुमान जी के किरदार को पसंद किया जा रहा है और ना ही सीता के किरदार में नजर आई कृति सेनन को। लोगों का कहना है कि सीता के अनुसार कृति सेनन कुछ ज्यादा ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आई। अब इसी बीच फिल्म मेकर्स पर आरोप लगा है कि आदि पुरुष का पोस्टर भी कॉपी है। तो आइए जानते हैं इस नए विवाद के बारे में..
फिल्म के पोस्टर पर लगे चोरी के आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, एक एनिमेशन स्टूडियो वानर सेना ने दावा किया है कि प्रभास की फिल्म ‘आदि पुरुष’ का जो पोस्टर जारी किया गया है वह भी चोरी का है। बता दे स्टूडियो ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी तस्वीर भी साझा की है जिसमें उन्होंने भगवान शिव का पोस्टर का कोलाज बनाकर शेयर किया है।
वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि भगवान शिव हाथ में धनुष लिए नजर आ रहे हैं। वहीं यदि आप आदि पुरुष के पोस्टर पर नजर डालेंगे तो आपको प्रभास का लुक भी कुछ इसी तरह नजर आएगा। बता दे स्टूडियो ने इस कोलाज को शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, “टी सीरीज फिल्म्स, कितने शर्म की बात है। आपको ओरिजनल क्रिएटर को टैग करना चाहिए था, जिसने यह बनाया है।” हालांकि एनिमेशन स्टूडियो ने कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को डिलीट कर दी।
इसके अलावा एनिमेशन स्टूडियो के आर्टिस्ट विवेक राम ने लिंकडइन पर भी फिल्म मेकर पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, “पोस्टर रिलीज होने के बाद जब देखा तो मुझे काफी बुरा लगा। मैं ये देखकर हैरान था। ये मेरी बेहद पुरानी कलाकृति हैं और ये काफी पॉपुलर हुई थी जिसके बाद लोगों ने इसे कॉपी भी किया। मुझे अब ये सब देखने की आदत हो गई है, लेकिन इतने बड़े स्तर पर जब इसे कॉपी किया गया तो मुझे काफी बुरा लगा।”
आर्टिस्ट ने पोस्टर चुराने को बताया शर्मनाक
इसके अलावा विवेक ने कहा कि, “मैं नहीं जानता ये डॉयरेक्टर का फैसला था या प्रोडक्शन कंपनी का लेकिन एक आर्टिस्ट के काम को बेहद खराब तरीके से कॉपी करने की कोशिश की गई है। यह देखकर दुख हो रहा है। बतौर आर्टिस्ट, हम अपने काम में बहुत मेहनत करते हैं, उसमें समय लगाते हैं। कुछ चीजें बनाने में बहुत एनर्जी भी जाती है। हम सोशल मीडिया पर इस तरह के आर्टवर्क को इसलिए शेयर करते हैं, क्योंकि हमें इससे खुशी मिलती है और दुनिया में कुछ नया देखने को मिलता है। लेकिन जिस तरह से इंडस्ट्री ने इसे चुराया है वह अपमान है। यह देखना मेरे लिए काफी शेमफुल रहा है।”
विवाद के बीच रिलीज होगी फिल्म?
बता दें, प्रभास और कृति सेनन की यह फिल्म 12 जनवरी साल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा। अभी फिल्म का टीजर ही जारी किया गया है ट्रेलर तो अभी बाकी है, लेकिन इसके पहले ही फिल्म बुरी तरह विवादों में फंस चुकी है।
वहीं अयोध्या के राम मंदिर के प्रधान पुजारी ने भी फिल्म को बैन करने की मांग की है। इसके अलावा उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ नेताओं ने भी इस पर आपत्ति जताई है। वहीं सोशल मीडिया पर तो लगातार इस को लेकर विवाद हो रहा। अब देखना यह होगा कि फिल्ममेकर अगला कदम क्या उठाते हैं या फिर वे इसी विवाद के बीच अपनी फिल्म रिलीज करेंगे?