Bollywood

Video: रात 10 बजे प्लेटफॉर्म पर सोते दिखें सोनू, कहा- स्टेशन की जिंदगी जैसी कहीं की नहीं

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपने हर एक काम से फैंस का दिल जीत लेते हैं. कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान उन्होंने जो किया वो किसी से छिपा नहीं है. सोनू सूद की समाज सेवा के बारे में हर कोई जानता है. संकट के समय में उन्होंने लोगों की खूब मदद की थी.

sonu sood

कोरोना काल के दौरान अभिनेता ने गरीब और सहया लोगों की खूब मदद की थी. लोगों को अपने पैसों से उनके घरों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाया था. लोगों के खाने पीने का इंतजाम किया. किसी को बस से तो किसी को हवाई जहाज से भी उनके घर भिजवाया. किसी की इलाज में भी मदद की.

sonu sood

अलग-अलग तरह से सोनू फैंस और लोगों की मदद करते रहते हैं. वहीं इन सब चीजों के अलावा अक्सर सोनू कुछ ऐसा भी कर जाते है जो फैंस के दिलों को छू लेता है. सोनू एक बड़े स्टार है इसके बावजूद वे जमीन से जुड़े इंसान है. सोनू सूद की यही बात उन्हें बाकी स्टार्स से अलग बनाती है और उनके फैंस को भी यह बात खूब पसंद आती है.

सोनू सूद कभी आम आदमी की तरह ट्रेन में सफर करते हुए नजर आते हैं. तो कभी वे प्लेटफॉर्म के बेंच पर सोते हैं तो कभी नल से पानी पीते हैं. सोनू का यह अंदाज फैंस को खूब रास आता है. फिलहाल अभिनेता का एक वीडियो काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है जो कि उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा किया है.

sonu sood

इंस्टाग्राम पर सोनू ने एक वीडियो साझा किया है. वीडियो की शुरुआत में सोनू प्लेटफॉर्म पर सोते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद वे कैमरे की और देखते हुए कहते है कि, ”यहां भी डिस्टर्ब कर रहे हो. स्टेशन पर भी कोई चैन से लेटने नहीं देता है. पर एक बात सच्ची बताऊं क्या, जो स्टेशन की जिंदगी है, हम लोग इस वक्त बोईसर में खड़े हैं, रात के 10 बजने वाले हैं, शूटिंग पैकअप किया, जो जिंदगी यहां की है वो कहीं की नहीं है. तो चलिए ट्रेन का सफर करते हैं”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोनू ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, ”मुझे ट्रेन में यात्रा करने के लिए प्रशिक्षित किया गया था”. इसके बाद सोनू दौड़ते हुए ट्रेन में चढ़ जाते हैं. इसके बाद नल से पानी पीते हुए अभिनेता कहते हैं कि, ”ये जो पानी है ना, दुनिया का कोई बिसलरी का बॉटल, मिनरल वॉटर मुकाबला नहीं कर सकता. एकदम सुपर हेल्दी”. सोनू के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यारा लुटा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

Back to top button