बड़ी ख़बर : डोकलाम विवाद खत्म, भारत सरकार ने सेना को वापस बुलाया
पिछले दो महीने से जारी डोकलाम विवाद आज आखिरकार खत्म हो गया। भारत और चीन की सेना ने डोकलाम से पीछे हटने का फैसला लिया है। सोमवार को विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने इस मुद्दे पर बातकर फैसला लिया है कि दोनों देश तत्काल अपनी-अपनी सेनाओं को वापस बुला लेंगे। आपको बता दें कि इस विवाद को सुलझाने के लिए पिछले कई दिनों से दोनों देशों के बीच बात चल रही थी। अब दोनों देश की सेना अब धीरे-धीरे वापस आ जाएंगी।
जून में हुई NSG की बैठक में भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा था चीन ने
चीन NSG का अहम सदस्य है और वह भारत की सदस्यता पर यह कहकर लगातार अड़ंगा डालता आ रहा है कि भारत ने परमाणु अप्रसार समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। चीन के विरोध ने 48 सदस्यों वाले इस समूह में भारत की सदस्यता को मुश्किल बना दिया है क्योंकि सदस्यों की आम सहमति से ही किसी देश को इसमें शामिल करने का प्रावधान है। एनएसजी की इस साल जून में हुई बैठक में भारत के आवेदन पर चीन के विरोध की वजह से ही कोई फैसला नहीं हो सका था। स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में एनएसजी के पूर्ण सत्र के दौरान चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा था , “जहां तक गैर-एनपीटी (परमाणु अप्रसार समझौता) देशों की बात है, तो मैं आपसे कह सकता हूं कि चीन के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।” चीन के इस रूख से भारत की एनएसजी में एंट्री की पुरजोर कोशिशों को एक बार फिर झटका लगा था ..भारत को उम्मीद थी कि इस बार उसे एनएसजी की सदस्यता मिल सकती है।
अमेरिका तलाश रहा है भारत के लिए नए रास्तें
चीन के विरोध के बावजूद NSG में प्रवेश के लिए भारत की राह अब आसान होती दिख रही है क्योंकि इस मुद्दे पर भारत को अमेरिका का साथ मिल गया है और ट्रंप सरकार की तरफ से इस दिशा में पहल की जा रही है। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा, ‘इस मुद्दे पर शीघ्र ही एक बैठक होने वाली है। अमेरिका उन तरीकों पर विचार कर रहा है जिसमें वह भारत की NSG में सदस्यता संबंधी प्रयास को अधिक सक्रियता से समर्थन दे सकता है क्योंकि यह मामला अमेरिका के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।’ अधिकारी ने ये बातें इन प्रश्नों के उत्तर में कहीं कि ट्रंप प्रशासन ने भारत को NSG में सदस्यता दिलाने के लिए अब तक क्या कदम उठाए हैं।
डोकलाम पर भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत
पिछले दो महीने से जारी डोकलाम विवाद आज आखिरकार खत्म हो गया। भारत और चीन की सेना ने डोकलाम से पीछे हटने का फैसला लिया है। सोमवार को विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देशों ने इस मुद्दे पर बातकर फैसला लिया है कि दोनों देश तत्काल अपनी-अपनी सेनाओं को वापस बुला लेंगे। आपको बता दें कि इस विवाद को सुलझाने के लिए पिछले कई दिनों से दोनों देशों के बीच बात चल रही थी। अब दोनों देश की सेना अब धीरे-धीरे वापस आ जाएंगी।