अपनी खूबसूरती से लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर एक्ट्रेस सेलीना जेटली ने कई फिल्मों में काम किया। हालाँकि शादी के बाद वह इंडस्ट्री से दूर हो गई। सेलीना जेटली ने साल 2001 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब भी जीता। इसके बाद सेलिना लाइमलाइट में आ गई और उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। यहां भी सेलिना को भरपूर प्यार मिला लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को टाटा बाय-बाय बोल दिया। तो आइए जानते हैं सेलीना जेटली अब क्या करती है और कहां रहती है?
एक्टर फरदीन के साथ किया डेब्यू
बता दें, सेलीना जेटली ने फिल्म ‘जानशीन’ से अपने करियर की शुरुआत की। उनके पहले हीरो अभिनेता फरदीन खान थे। दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया। इसके बाद से सेलिना जेटली ने ‘गोलमाल रिटर्न’, ‘नो एंट्री’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘हैलो डॉर्लिंग’, ‘विल यू मैरी मी’,’ थैंक यू’, ‘खेल’, ‘शाका लका बूम-बूम’, ‘पेइंग गेस्ट’, ‘टॉम डिक एंड हैरी’, ‘मनी है तो हनी है’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन अचानक सेलिना ने इंडस्ट्री से किनारा कर लिया।
दरअसल, सेलिना ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलियाई बॉयफ्रेंड व होटल बिजनेसमैन पीटर हॉग के साथ शादी रचा ली। शादी के बाद 2012 में सेलिना ने विंस्टन और विराज नाम के दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इसके बाद 10 सितंबर, 2017 को सेलिना ने एक बार फिर मां बनी। खास बात ये हैं इस बार भी झेलना ने ट्विन्स बच्चों को जन्म दिया लेकिन इनमें से एक बच्चे ने हार्ट प्रॉब्लम के कारण दम तोड़ दिया।
माता-पिता के खो देने के बाद डिप्रेशन में थी सेलिना
बता दें, सेलीना जेटली का अफगानिस्तान से खास ताल्लुक है। दरअसल, सेलिना को जन्म अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ। उनकी मां काबुल के एक हिंदू परिवार से थी जबकि उनके पिता विक्रम कुमार जेटली भारतीय सेना में कर्नल थे। बता देना कि सेलिना के माता पिता की मौत हो चुकी है।
इस दौरान उन्होंने कहा था कि, “लाइफ की सबसे कीमती चीजों को खोने के बाद आप कभी उबर नहीं सकते। डैडी गुजरे ही थे कि जल्दी ही मां भी चल बसी। सच तो ये है कि आप अपने मां-बाप की मौत के गम से कभी नहीं उबर सकते। मेरे पति पीटर ने अपनी नौकरी छोड़ दी ताकि मुझे वक्त दे सकें और डिप्रेशन से बाहर निकलने में मेरी मदद कर सकें। इसके बाद हम लोग दुबई छोड़कर ऑस्ट्रिया चले गए। मेरे पति ने मुझे तनाव से बाहर निकालने में बहुत मदद की।”
बता दे वर्तमान में सेलिना जेटली अब अपने पति और बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहती है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुडी हुई है। वह अक्सर अपने बच्चों संग खूबसूरत तस्वीरें साझ करती रहती है।