अहमदाबाद पहुंची रश्मिका मंदाना ने खेला डांडिया, सादगी ने जीत लिया फैंस का दिल: Video
साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ में अपना जलवा बिखेरने के बाद अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी धमाका कर रही है। बता दे रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘गुड बाय’ को लेकर चर्चा में हैं जिस के प्रमोशन में वह जोरों शोरों से जुटी हुई। अब इसी बीच अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रश्मिका अहमदाबाद पहुंची जहां पर उन्होंने डांडिया भी किया। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रश्मिका का खूबसूरत अंदाज देख फैंस खुश हो गए।
रश्मिका ने जीता फैंस का दिल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रश्मिका मंदाना गजब का गरबा करती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा उन्होंने डांडिया भी खेला। इस दौरान रश्मिका मंदाना ने इंडियन लुक कैरी किया हुआ था जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। वही उनकी मुस्कुराहट ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। आसपास खड़े लोग रश्मिका को बिना पलक झपकाए हुए देखते रहे।
इस दौरान रश्मिका ने अपने फैंस का दिल जीत लिया। बता दे यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस भी रश्मिका की काफी तारीफ कर रहे हैं। किसी ने रश्मिका को खूबसूरत बताया तो किसी ने उन्हें दिल वाला इमोजी शेयर किया। गौरतलब है कि रश्मिका बॉलीवुड में आने से पहले ही छा गई है। वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है।
View this post on Instagram
बता दें, हाल में रश्मिका पॉपुलर शो झलक दिखलाजा-10 में भी गई थी जहां पर उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ ‘सामी सामी’ पर डांस किया था। इसके अलावा रश्मिका का एक और वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह सलमान खान के साथ डांस करती हुई नजर आई थी।
पहली ही फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ दिखेगी रश्मिका
बात की फिल्म ‘गुडबाय’ के बारे में तो यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, सुनील ग्रोवर, सुनील मेहता, एली अवराम, पावेल गुलाटी और शिविन नारंग जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशक विकास बहल ने किया है।
बता दें, ये रश्मिका की पहली बॉलीवुड फिल्म है और पहली बार में ही दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। फिल्म में अमिताभ और रश्मिका बाप-बेटी के किरदार में नजर आएंगी। बता दें इस फिल्म में के अलावा रश्मिका मंदाना जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘मिशन मजनू’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास एक फिल्म ‘एनिमल’ भी है जिसमें वह जाने-माने अभिनेता रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती हुई नजर आएगी।