Bollywood

‘बेटे का नाम राम नहीं रख सकता’ सैफ अली खान के बयान से भड़के लोग, बोले बायकॉट विक्रम वेधा

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। हालांकि फिल्म के रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट करने की मांग उठने लगी है। बता दें कि यह फिल्म साउथ की इसी नाम की मूवी का हिन्दी रीमेक है। इसे साउथ फिल्म के डायरेक्टर गायत्री और पुष्कर ही डायरेक्ट कर रहे हैं।

विक्रम वेधा के बायकॉट की मांग हुई तेज

साउथ की फिल्म में विजय सेतुपति और आर माधवन ने शानदार एक्टिंग की थी। अब इसके हिन्दी रीमेक को लोग ‘चीप कॉपी पेस्ट’ कह रहे हैं। उनका कहना है कि जब एक बार अच्छी फिल्म बन गई तो उसे दोबारा हिंदी में बनाकर पैसा क्यों बर्बाद करना? वैसे फिल्म के बायकॉट को बढ़ावा देने के लिए सैफ अली खान का एक पुराना वीडियो भी वायरल किया गया है।

सैफ के पुराने वीडियो ने मचाया हंगामा

इस वायरल वीडियो में सैफ यह कहते नजर आते हैं कि वह अपने बेटे का नाम राम नहीं रख सकते हैं। सैफ अपने इस पुराने इंटरव्यू में कहते हैं “मैं इंटरनैशनल नाम चाहता था। मैं अपने बेटे का नाम अलेक्जेंडर या राम नहीं रख सकता था। तो सोचा क्यों न एक अच्छा मुस्लिम नाम रखूं। उम्मीद है कि मैं बेटे को सेक्युलर वेल्यूज के साथ बड़ा करूंगा ताकि वह एक-दूसरे का सम्मान करें।

करीना पर भी भड़के लोग

इसी वीडियो में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एक बाइट भी शामिल है। वे एक रियलिटी शो में गेस्ट बनकर आई हैं। यहां वह एक बातचीत के दौरान अपने बेटे का नाम गर्व से लेती है। साथ ही कहती है ‘जैसे वॉरियर जैसे तैमूर।’ बस करीना और सैफ के इस पुराने वीडियो को देख लोग भड़क गए हैं। और इसे भी मुद्दा बनाते हुए सैफ की विक्रम वेधा को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।


अब दिलचस्प बात ये है कि अभी तक ऋतिक रोशन इस बायकॉट ट्रेंड के लपेटे में नहीं आए हैं। उन्हें लेकर बायकॉट गैंग को कोई ऐसा विवादित बयान या चीज नहीं मिली है। बरहाल देखना ये होगा कि विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करती है। जिन लोगों ने साउथ की ऑरिजनल फिल्म नहीं देखी उन्हें तो फिल्म का ट्रेलर बड़ा पसंद आया है।
;

बताया जा रहा है कि सैफ अली खान ने ऋतिक रोशन के मुकाबले फिल्म में बहुत कम फीस ली है। उन्हें फिल्म में काम करने के 12 करोड़ रुपए ही मिले हैं। वहीं ऋतिक रोशन की फीस 50 करोड़ रुपए है।

Back to top button