Bollywood

ये है भोजपुरी की सबसे हॉट हसीना, इनकी हरकतें देख उर्फी जावेद, सनी लियोन भी लगेगी संस्कारी -Pics

सोशल मीडिया पर इन दिनों हर जगह उर्फी जावेद छाई हुई है। उनका ड्रेसिंग सेंस और बोल्ड लुक युवा दिलों की धड़कने बढ़ाता रहता है। लेकिन अब उर्फी जावेद को टक्कर देने मार्केट में एक और हसीना आ गई है। इस अभिनेत्री के हॉट अंदाज को देख आपकी उर्फी भी पानी कम लगेगी। दरअसल ये हसीना कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेस श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) है।

भोजपुरी की सबसे हॉट हसीना है श्वेता

भोजपुरी इंडस्ट्री भी इन दिनों बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दे रही है। खासकर इन फिल्मों के गाने और इनकी हॉट बालाएं पूरे देश में पसंद की जाती हैं। सोशल मीडिया पर अधिकतर इन्हीं भोजपुरी हसीनाओं की तस्वीरें और वीडियो छाए रहते हैं। इनमें श्वेता शर्मा का नाम भी टॉप पर आता है। श्वेता का बोल्ड अंदाज देख बड़ी बड़ी हीरोइनें भी पानी भरती हैं।

यदि आपको उर्फी जावेद का ड्रेसिंग सबसे बोल्ड लगता है तो आप एक नजर श्वेता शर्मा की हॉट तस्वीरों (Shweta Sharma Hot Photos) पर भी डालिए। आपको मजा ना आए तो कहना। श्वेता की अदाएं हमारी उर्फी जावेद से कई गुना ज्यादा कातिलाना है। वह जब सोशल मीडिया पर अपनी कोई तस्वीर साझा करती हैं तो लोग देखते ही रह जाते हैं।

उर्फी जावेद, सनी लियोन को देती है टक्कर

श्वेता शर्मा की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटोज साझा करती रहती हैं। इन तस्वीरों को देख आहें भरते हैं। उनके फैंस किशोर लड़कों से लेकर बूढ़े आदमी तक हैं। हर कोई उनके हुस्न का कायल है। कुछ लोग उनकी हॉटनेस और बोल्ड अंदाज की तुलना सनी लियोनी से भी करते हैं।

श्वेता शर्मा ने भोजपुरी में कई हिट फिल्में दी हैं। इनमें चार्ली के चक्कर में और बलमा रंगरसिया जैसी फिल्में शामिल हैं। एक्टिंग के पहले वह मॉडलिंग किया करती थी। तब उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया। जैसे बोतल खोल, आई एम सिंगल, गजब करिहइया इत्यादि।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)

बचपन से था अभिनेत्री बनने का सपना

श्वेता शर्मा का बचपन बिहार के आरा में बीता है। वह एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। श्वेत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उन्होंने तभी तय कर लिया था कि वह बड़ी होकर एक्ट्रेस बनेंगी। और अब उनका ये सपना सच भी हो गया। इसके लिए वे काफी मेहनत भी करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)

वैसे आपको श्वेता शर्मा ज्यादा हॉट लगती हैं या उर्फ़ी जावेद? हमे कमेंट कर जरूर बताएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Sharma (@sshwetasharma411)

Back to top button