ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी है ‘पोन्नियिन सेलवन’ का हिस्सा, डायरेक्टर ने आराध्या का भी थामा हाथ
बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन-1’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म डायरेक्टर मणि रत्नम द्वारा निर्देशित है जिसमें ऐश्वर्या डबल रोल में दिखाई देंगी। गौरतलब है कि मणिरत्नम कई सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि मणिरत्नम वही डायरेक्टर है जिन्होंने ऐश्वर्या राय को पहली बार फिल्मों में काम करने का मौका दिया।
जी हां.. मिस वर्ल्ड बनने के बाद मणिरत्नम ने ऐश्वर्या बच्चन को तमिल फिल्म ‘इरुवर’ लांच किया था। इस फिल्म के बाद ही ऐश्वर्या ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में दस्तक दी और वह एक बड़ी अदाकारा बनकर उभरी। ऐसे में एक बार फिर ऐश्वर्या को मणिरत्नम के साथ काम करने का मौका मिला और वह अपनी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच शनिवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के साथ अपने रिश्ते पर खास बातचीत की।
ऐश्वर्या के गुरु है मणिरत्नम
ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मणि सर के साथ काम करना हमेशा सुरक्षा की भावना होती है और मणिरत्नम के साथ काम करने का पारिवारिक अनुभव होता है। उनके साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है। वह भारतीय सिनेमा के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। वह हमारे गुरु है, उनके साथ काम करके क्रिएटिव सकून मिलता है। हर कलाकार उन्हे एक टीचर की तरह अप्रोच करता है।”
बता दें, ऐश्वर्या इस फिल्म में राजकुमारी नंदिनी की भूमिका में नजर आएगी। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब ऐश्वर्या किसी राजकुमारी के किरदार में नजर आएगी। वह इससे पहले ‘जोधा अकबर’ में जोधा का किरदार निभा चुकी है जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया था। अब ऐसे में एक बार फिर ऐश्वर्या राजकुमारी नंदिनी की भूमिका में दिखाई देगी। ऐसे में जब ऐश से पूछा कि, दोनों किरदार से ऐश्वर्या राय बच्चन की तुलना होगी?
एक्ट्रेस ने कहा कि, “नंदनी की जोधा के साथ किसी भी तरह की तुलना नहीं होनी चाहिए, हर किरदार की अपनी एक अलग खूबसूरती होती है। हर किरदार को निभाने का अपना एक अलग चैलेंज होता है। उसकी अलग तैयारी और कड़ी मेहनत होती है। नंदिनी के रूप में इन दोनों पात्रों को पूरी तरह से अलग और काम करना एक अलग अनुभव था। यह पूरी तरह से एक अलग व्यक्तित्व है। हर किरदार की एक भावनात्मक यात्रा होती है।”
मणिरत्नम ने आराध्या से करवाया ये काम
इस दौरान ऐश्वर्या ने सेट पर हुई दिलचस्प किस्से को साझा करते हुए बताया कि, “एक बार उनकी बेटी आराध्या भी फिल्म के सेट पर पहुंची थी। शूटिंग का माहौल देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गई। मणि सर से मिलकर पहले वह थोड़ा डर रही थी। लेकिन जब मणि सर ने उसे एक्शन बोलने का मौका दिया। तो, वह बहुत खुश हो गई। इसके बाद से आराध्या उनका बहुत सम्मान करने लगी। वह अक्सर इस बात का जिक्र करती रहती है कि सर ने मुझे एक्शन बोलने का मौका दिया।”
बता दे ऐश्वर्या की यह फिल्म करीब 500 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है जिसमें तृषा कृष्णन समेत कई बड़े कलाकार नजर आएँगे। ये फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी समेत कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होगी।