Bollywood

टॉपलेस होकर डिस्को लाइट बन गई उर्फी जावेद, खोल दिए जींस के बटन.. देखें Video

उर्फी जावेद (Urfi Javed) नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा। आखिर ये सोशल मीडिया पर लगभग रोज ही चर्चा का विषय बन जाती है। उर्फी अपने काम से ज्यादा अपने अजीब कपड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरती है। लोग उनके अनोखे ड्रेसिंग सेंस को अक्सर ट्रोल करते रहते हैं। हालांकि उर्फी को लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह अपनी मर्जी के हिसाब से ही कपड़े पहनती है।

urfi javed

डिस्को लाइट बनी उर्फी जावेद

हाल ही में उर्फी ने लोगों को अपना ऐसा अवतार दिखाया जिसे देख हर कोई दंग रह गया। इस बार उर्फी ने अजीब कपड़ों के नाम पर सारी हदें पार कर दी। उन्होंने डिस्को लाइट की थीम पर ड्रेसअप किया। इस दौरान उन्होंने अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर कांच के कुछ टुकड़े चिपका लिए। साथ ही चेहरे पर डिस्को लाइट से बना मास्क लगाया।

इतना ही नहीं उर्फी ने नीचे ब्लू कलर की डेनिम जींस तो पहनी, लेकिन उसके भी कुछ बटन खोल लिए। एक तरह से वह ऑल्मोस्ट टॉपलेस हो गई। अब उनका यह अनोखा लुक देख लोग भी पगला रहे हैं। हर कोई उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहा है। उर्फी के इस लुक से ज्यादा मजा लोगों को कमेंट सेक्शन में सबकी प्रतिक्रियाएं देखकर आ रहा है।

लोगों ने लिए खूब मजे

एक यूजर ने कमेन्ट कर लिखा ‘कोई काम नहीं है इस लड़की को’। दूसरे ने कहा ‘ये तो अब पूरी तरह पागल हो गई है।’ फिर एक कहने लगा ‘अरे मोरी मइया यो का देख लियो’। एक और शख्स मजाक में कहता है ‘अरे दीदी मेरे घर कांच चोरी हो गए हैं। कहीं आप ने तो नहीं लिए।’

फिर कुछ लोगों ने उर्फी के इस लुक की तुलना शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से भी की। दरअसल कुछ दिनों पहले राज कुंद्रा भी चेहरे पर ऐसा ही एक अजीब मास्क लगाए दिखाई दिए थे। ऐसे में लोग मजाक में कहने लगे कि कहीं उर्फी को राज कुंद्रा अपनी अश्लील फिल्मों में तो कास्ट नहीं कर रहे।

इस बात में कोई शक नहीं कि उर्फी जावेद का ये लुक अब तक के उनके सभी लुक्स में काफी हटकर है। वे हमेशा अपने लुक को लेकर बहुत मेहनत करती हैं। आउट ऑफ द बॉक्स आइडियाज सोचती हैं। अब ये बात अलग है कि उनके आइडियाज लोगों को हजम नहीं होते हैं। फिलहाल आप उर्फी के इस ‘दर्द ए डिस्को’ लुक का वीडियो देख लीजिए।

यहां देखें उर्फी का ‘दर्द ए डिस्को’ लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


वैसे आप लोगों को उर्फी जावेद का यह लुक कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।

Back to top button