Bollywood

सिर्फ 40 रुपये के लिए भाई से सड़क पर ही लड़ पडी सिंगर फ़रमानी नाज, जमकर हुआ हंगामा, Video वायरल

कुछ दिनों पहले युट्यूबर और गायिका फ़रमानी नाज भगवान शिव का गाना ‘हर-हर शंभू’ गाकर काफी चर्चाओं में रही थी. दरअसल उन्होंने जब यह गाना गाया था तो इस पर काफी विवाद हुआ था. वे विवादों का हिस्सा बन गई थी लेकिन महादेव की कृपा से ही उन्हें खूब लोकप्रियता भी मिल गई.

farmani naaz

चाहे भगवान शिव का भजन गाने के कारण फ़रमानी को विवादों का सामना करना पड़ा हो लेकिन इसी की बदौलत उनके जीवन ने एक नया मोड़ ले लिया. इस विवाद के बाद वे और ज्यादा सुर्ख़ियों में आ गई. अब अक्सर ही उनकी चर्चा होती रहती है. उनके वीडियो को अब अधिक लोग पसंद करने लगे है.

farmani naaz

फ़रमानी नाज अपना युट्युब चैनल चलाती है और उस पर अपने गाने साझा करती रहती हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि उनके साथ उनके यूट्यूब वीडियोज में भूरा ढोलक भी देखने को मिलते हैं. आपको किसी तरह की दुविधा हो इससे पहले आपको बता दें कि भूरा ढोलक एक शख्स का नाम है. भूरा भी काफी फेमस है.

farmani naaz

भूरा शानदार ढोलक बजाने के लिए जाने जाते हैं. ढोलक के शौक के कारण उन्हें भूरा ढोलक ही कहा जाने लगा. भूरा और फ़रमानी के बीच रिश्ते बेहद अच्छे है. दोनों एक दूजे के साथ खूब मस्ती मजाक करते हुए भी नजर आते हैं. हाल ही में दोनों के बीच फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

farmani naaz and bhura dholak

हाल ही में भूरा ढोलक ने अपना एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है. बता दें कि एक दूसरे को भाई बहन मानने वाले भूरा और फ़रमानी एक नए वीडियो में एक दूसरे की टांग खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं. बात इतनी बिगड़ जाती है कि दोनों के बीच लड़ाई भी हो जाती है वो भी सिर्फ 40 रुपये के लिए.

farmani naaz and bhura dholak

बता दें कि भूरा ढोलक खुद भी अपना यूट्यूब चैनल चलते हैं. हाल ही में उन्होंने फ़रमानी के साथ अपना एक व्लॉग यूट्यूब पर अपलोड किया है. उन्होंने इसका शीर्षक दिया है कि, ’40 रुपय के लिए भूरा ढोलक ने फ़रमानी नाज़ सिंगर की भरे मेले मे कितनी बेइज्जती की”.

farmani naaz

बता दें कि यह वीडियो दोनों ने मस्ती मजाक के लिए बनाया लेकिन इसे काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों ई रिक्शा में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. रिक्शा खुद भूरा चलाते है फिर फ़रमानी उन्हें रुकने के लिए कहती है. इसके बाद भूरा रिक्शा से उतरकर तेज आवाज में फ़रमानी से बात करने लगते हैं. फ़रमानी भूरा से हलवा खिलाने को कहती हैं. फिर पार्टी के लिए भी बोलती है. लेकिन फिर 40 रुपये के लिए दोनों सड़क पर ही लड़ पड़ते हैं.

दरअसल भूरा कहते है कि फ़रमानी ने उनके पैसे खर्च करवा दिए है. 40 रुपये के लिए दोनों के बीच नोकझोंक होने लगती है. हालांकि यह मीठी तकरार थी जो कि सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही भूरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो साझा किया है. करीब 11 मिनट के इस वीडियो में आपको कई मजेदार पल देखने को मिलेंगे.

Back to top button