Bollywood

ना कांच ना डोरी, अब सिम कार्ड से बनी ड्रेस पहनकर आई उर्फी जावेद, ड्रेस के लिए चुकाई इतनी कीमत

सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेस के लिए जानी जाती है। वह अब तक प्लास्टिक, कांच की बनी ड्रेस और कॉटन से लेकर जंजीर से बनी ड्रेस पहनकर तहलका मचा चुकी है। अब इसी बीच ऊर्फी जावेद ने फोन की सिम कार्ड से बनी हुई ड्रेस पहनी है जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया। आइए जानते हैं उर्फी के इस लेटेस्ट लुक के बारे में..

urfi javed

इस ड्रेस के लिए उर्फी ने चुकाई इतनी कीमत

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऊर्फी जावेद में सिम से बनी हुई स्कर्ट पहनी हुई है। इसके अलावा उन्होंने सिम कार्ड का बना ही चौकोर टॉप पहना हुआ है जिसमें वह काफी खूबसूरत भी लग रही है। उन्होंने येलो और नीले कलर की सिम से ड्रेस को तैयार किया है। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी उर्फी जावेद को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

urfi javed

बता दे कि ऊर्फी जावेद कि यह ड्रेस ‘जामताड़ा’ के अपकमिंग सीजन को प्रमोट करने के लिए बनाई गई है। उर्फी ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पर भी शेयर किया गया है जिसमें बताया गया कि यह आउटफिट करीब 2000 सिम कार्ड से चिपका कर बनाया गया है। इस ड्रेस को देखने के बाद उर्फी जावेद काफी खुश हो जाती है और वह कीमत भी पूछती है जिसका दाम उन्हें 5,00,000 बताया जाता है। ऐसे में उर्फी 20,000 एक्स्ट्रा देकर इस ड्रेस को खरीद लेती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

न्यू लुक भी हुआ वायरल

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब ऊर्फी जावेद ने इस तरह की ड्रेस पहन कर किसी को सरप्राइज किया है।  वह इससे पहले भी अलग-अलग स्टाइल में ड्रेस को कैरी कर चुकी है। इसके साथ ही उर्फी जावेद ने न्यू ड्रेस का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कांच से बनी ड्रेस पहनकर चेहरा छुपाते हुए नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने उर्फी को राज कुंद्रा बता रहे है। हालाँकि उर्फी हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देती नजर आती है। बात की जाए उर्फी के काम के बारे में उन्होंने अपने करियर में ‘चंद्रनन्दिनी’, ‘जीजी मां’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है। हालाँकि इन शो में वह बहुत छोटे किरदार में नजर आई।

urfi javed

बात की जाए उर्फी की पर्सनल जिंदगी के बारे में तो उन्होंने अभिनेता पारस कलनावत को डेट किया है। बता दें उर्फी और पारस ने टीवी शो ‘मेरी दुर्गा’ में एक साथ काम किया था। यही इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी। हालाँकि जल्द ही इन दोनों का ब्रेकअप भी हो गया। बता दें, पारस ने ‘अनुपमा’ जैसे हिट शो में काम किया है। वर्तमान में वह झलक दिखलाजा जा-10 में नजर आ रहे हैं।

urfi javed

Back to top button