PM मोदी ने खोल दिया खजाना, जनहित में कर डाला बड़ा ऐलान !
मालूम हो कि बिहार की गिनती देश के पिछड़े राज्यों में होती है, गांधी सेतु राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ती है, इस वजह से इस पुल पर कुछ ज्यादा ही लोड है, क्योंकि उत्तर बिहार जाने के लिए आपको इसी पुल से होकर गुजरना पड़ेगा, विदित हो कि पिछले 15 सालों से इस पुल के पुनरोद्धार की मांग की जा रही थी, ताकि ट्रैफिक की समस्याओं को कम किया जा सकें, लेकिन ये मामला अब तक टलता जा रहा था।
कुछ दिन पहले ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गांधी सेतु की जर्जर हालत के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार बताया था, उन्होने कहा था कि केन्द्र के रवैये की वजह से गांधी सेतु की हालत और जर्जर होती जा रही है, मालूम हो कि यहां जाम की समस्या आम बात है, इस पर डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा था कि सेतु की लगातार बिगड़ती स्थिति के लिए केन्द्र सरकार जिम्मेदार है, इस बारे में पीएम नरेन्द्र मोदी, नितिन गडकरी और पीएमओ को कई बार अवगत करा चुका हूं।