इन 11 धुरंधरों ने जिताया था भारत को पहला टी-20 विश्वकप, अब 15 साल बाद कोई सांसद कोई बन गया DSP
24 सितंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. 24 सितंबर 2007 को भारतीय क्रिकेट टीम ने इतहास रच दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टी-20 विश्वकप पर कब्जा जमा लिया था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में पहला ही टी-20 विश्वकप भारतीय टीम जीती थी.
15 साल बीत गए है और अब उस टीम से लेकर अब की भारतीय टीम पूरी बदल चुकी है. लेकिन क्या आप जानते है कि भारत को विश्वकप दिलवाने वाले वे 11 खिलाड़ी कौन-कौन से थे और वे आज क्या कर रहे हैं ? आज वे किस हाल में जी रहे हैं ? आइए पूरे 11 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
1- महेंद्र सिंह धोनी…
महेंद्र सिंह धोनी का योगदान भारत को विश्व विजेता बनाने में सबसे ज्यादा रहा. धोनी ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. धोनी ने साल 2020 में 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन धोनी IPL में खेलते हुए नजर आते हैं. वे अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालते हैं.
2- जोगिंदर शर्मा…
जोगिंदर शर्मा को क्रिकेट फैंस भला कैसे भूल सकते हैं. जब भारत को विश्वकप फाइनल में जीत के लिए पाकिस्तान का एक विकेट चाहिए था तब पूरे देश को उम्मीदें जोगिंदर शर्मा से थी. क्योंकि आख़िरी ओवर उन्होंने ही डाला था. आख़िरी ओवर में पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का विकेट चटकाकर उन्होंने ट्रॉफी भारत की झोली में डाल दी थी. अब जोगिंदर हरियाणा पुलिस में डीएसपी है.
3- गौतम गंभीर…
गौतम गंभीर अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी से सांसद है. गंभीर का भी टी-20 विश्वप 2007 में बड़ा योगदान रहा था. फाइनल मैच में उन्होंने 75 रनों की शानदार पारी खेलकर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था. गंभीर ने साल 2018 मे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और 2019 में सांसद बन गए थे.
4- युवराज सिंह…
बात टी-20 विश्वकप साल 2007 की हो या साल 2011 के वनडे विश्वकप की हो युवराज हमेशा याद आएंगे. साल 2007 के विश्वकप में ही उन्होंने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़े थे. युवराज फिलहाल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने साल 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया था.
5- रॉबिन उथप्पा…
36 वर्षीय रॉबिन उथप्पा ने कुछ दिनों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. इन दिनों वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं.
6- रोहित शर्मा…
रोहित शर्मा पहले टी-20 विश्वप में भारतीय टीम में शामिल थे जबकि अब वे भारतीय टीम के कप्तान हैं. बता दें कि रोहित ने फाइनल में पाक के खिलाफ करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 30 रन बनाए थे. अब अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्वकप में रोहित भारत की कमान संभालेंगे.
7- युसूफ पठान…
यूसुफ पठान भी उस विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा थे. युसूफ इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के लिए खेल रहे हैं और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इरफ़ान पठान…
युसूफ के छोटे भाई इरफ़ान ने भी विश्वकप में धमाल मचाया था. फाइनल मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर में महज 16 रन देकर पाकिस्तान के तीन विकेट चटकाए थे. इरफ़ान इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेल रहे हैं.
9- एस श्रीसंत…
एस श्रीसंत ने ही वो कैच लिया था जिससे पाकिस्तान की पारी खत्म हो गई थी और भारत ने विश्वकप जीत लिया था. श्रीसंत ने एक विकेट भी लिया था. वे अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज तथा लीजेंड्स लीग में खेलते दिखते हैं.
10- हरभजन सिंह…
हरभजन सिंह भारत के स्टार गेंदबाज रहे हैं. वे अंतररष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब वे राज्य सभा के सांसद हैं. वे आम आदमी पार्टी का हिस्सा है.
11- आरपी सिंह…
रुद्रप्रताप सिंह यानी कि आरपी सिंह ने भी टी-20 विश्वकप 2007 का फाइनल खेला था. वे भारत के लिए सफल साबित हुए थे. उन्होंने फाइनल में तीन विकेट लिए थे. अब वे क्रिकेट मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं.