Bollywood

‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ फेम एक्ट्रेस ने बयां किया कास्टिंग काउच का दर्द, खूब रोई थी एक्ट्रेस 

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो कास्टिंग काउच के शिकार हो चुकी है। कई अभिनेत्रियां इस मुद्दे पर खुलकर बोलना पसंद करती है, तो कई अभिनेत्रियां अपने राज दबाकर ही रखती है। हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस रतन राजपूत ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा किया था।

kaveri priyam

वहीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने भी बताया था कि फिल्म के बदले किस तरह से एक शख्स ने  उन्हें इस्तेमाल करना चाहा। हालांकि वह किसी तरह इन सब मामलों से बाहर आ गई। अब इसी बीच टीवी के मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कावेरी प्रियम ने भी कास्टिंग काउच का खुलासा किया है। आइए जानते हैं कावेरी प्रियम ने क्या कहा?

एक्ट्रेस बनने के लिए ऐसे दिन भी देखे

इससे पहले हम आपको बता दें कि कावेरी प्रियम ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ से ही अपने करियर की शुरुआत की है। इस शो में उन्होंने कुहू का रोल निभाया जिसे काफी पसंद किया गया। हालांकि सीरियल में वह नेगेटिव किरदार में नजर आई लेकिन फिर भी उन्हें लोगों ने काफी प्यार दिया। अब वह इन दिनों टीवी सीरियल ‘जिद्दी दिल माने ना’ में अहम किरदार में नजर आ रही है।इसी बीच कावेरी ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के अनुभव को साझा किया।

kaveri priyam

एक्ट्रेस ने बताया कि, मैंने डेब्यू से पहले काफी दर्द सहे। मैं मुंबई अपनी आंखों में एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर आई थीं लेकिन तब मुझे एहसास नहीं था कि मैं क्या फेस करने वाली हूँ। मायानगरी में रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं था। कोई बताने वाला नहीं था कि ऑडिशन्स कहां और कैसे देने होते हैं। हालाँकि कुछ लोगों ने कावेरी को कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में बताया गया, जिन्होंने शॉर्टकट रास्ता अपनाकर बड़ा मुकाम हासिल किया। हालाँकि कावेरी अपने टेलेंट के दम पर सफलता हासिल करना चाहती थी।

kaveri priyam

अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कावेरी ने कहा था कि, “एक बार कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें एक इनडीसेंट प्रपोजल दिया था जिसके बाद वह बहुत रोई थीं। मैं ऑटो रिक्शा में बैठी और आंखों से आंसू बहे जा रहे थे। क्योंकि मुंबई आकर एक्ट्रेस बनने के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी। लेकिन वहां मुझसे ऐसा बर्ताव हो रहा था। फिर मुझे लगा कि क्या सच में लोग ऐसे शॉर्टकट्स लेके आगे बढ़ते हैं? क्योंकि यहां टैलेंट की वैल्यू ही नहीं है। मैं बहुत कंफ्यूज थी। मैंने बाद में रोना बंद किया और खुद से कहा कि मैं ये नहीं करूंगी।”

kaveri priyam

ब्रेक के बदले एक्ट्रेस से मांगे पैसे

kaveri priyam

इसके अलावा भी कावेरी ने दूसरे अनुभव के बारे में बताया कि, एक बार उन्हें ब्रेक के लिए बहुत बड़ी रकम देने के लिए कहा गया था।जिससे वह डिमोटिवेटेट महसूस करने लगी थीं। इस दौरान वह बुरी तरह टूट गई थीं, जिसके बाद उन्होंने अपनी फैमिली को कॉल किया था। हालांकि अपने साथ हुए इन बुरे बर्ताव से कावेरी ने अपने कदम पीछे नहीं किए। वह रोई भी लेकिन खुद को कभी गिरने ने नहीं दिया और आगे बढ़ी। इसके बाद उनके हाथ ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ हाथ लगा और वह अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही।

Back to top button