Bollywood

ऐश्वर्या के मोबाइल वॉलपेपर में है इस ख़ास शख्स की तस्वीर, एयरपोर्ट से सामने आया Video

ऐश्वर्या राय बच्चन यह नाम हिंदी सिनेमा में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. ऐश्वर्या पहले विश्व सुंदर रही और फिर कुछ सालों के बाद फ़िल्मी दुनिया में कदम रख दिए. ऐश्वर्या ने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है. देश दुनिया में उन्होंने करोड़ों फैंस बनाए है और अब भी उनका जलवा कायम है.

aishwarya rai

ऐश्वर्या राय की गिनती हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है. वहीं वे हिंदी सिने इतिहास की सबसे खूबसूरत अदाकारा भी मानी जाती हैं. ऐश्वर्या को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. वे जहां भी जाती है फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं.

aishwarya rai

अक्सर सेलेब्स मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट होते रहते हैं. हाल ही में ऐश्वर्या को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. फैंस उनके लुक पर फिदा हो गए. सबसे ख़ास बात यह रही कि ऐश्वर्या राय ने मांग में पति अभिषेक बच्चन के नाम का सिंदूर लगा रखा था और आंखों पर काला चश्मा.

aishwarya rai

ऐश्वर्या के इस लुक ने फैंस का दिल जीत लिया. ऐश्वर्या का यह अंदाज देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया. शुक्रवार, 23 सितंबर को ऐश्वर्या को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. जहां वे अपनी गजब की खूबसूरती से कहर ढहा रही थी. उन्होंने सफेद रंग की लंबी जैकेट और काले रंग की ट्राउजर पहन रखी थी.

aishwarya rai

फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान उनकी मांग में भरे सिंदूर ने खींचा. इस बार दीपिका की मांग सूनी नहीं थी. उनकी मांग में सिंदूर था. जिसे देखकर फैंस ने उनकी खूब तारीफ़ की है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. इस बेहतरीन और खूबसूरत अदाकारा पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार लूटा रहे हैं.

aishwarya rai

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के वीडियो और तस्वीरें काफी वायरल हो रही है इनमें देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या की मांग में सिंदूर लगा हुआ है. मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ऐश्वर्या का वीडियो साझा किया है. इसे देखने के बाद फैंस ने जमकर कमेंट्स किए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ऐश्वर्या के वीडियो को 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले है. वहीं फैंस ने खूब कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा कि, ”जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो मन बहल रहा था”. एक ने लिखा कि, ”प्रतिष्ठित अभिनेत्री’. एक ने ऐश्वर्या को ‘क्वीन’ बताया. वहीं एक फैन ने ऐश्वर्या के लिए लिखा कि, ”ये वास्तविक सुंदरता है”. वहीं एक ने ऐश्वर्या के फोन के कwर को देखते हुए लिखा कि, ‘उनका मोबाइल वॉलपेपर #araadhyabachchan”.

aishwarya rai

बात अब ऐश्वर्या के वर्कफ़्रंट की करें तो ऐश्वर्या की आगामी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ है. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. यह फिल्म 500 करोड़ रूपये में बनी है. इसकी मदद से ऐश्वर्या बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित यह फिल्म 30  सितंबर को रिलीज होगी. ऐश्वर्या अपनी इस मेगा बजट फिल्म के प्रमोशन में भी व्यस्त चल रही है. फिल्म में उनके साथ चियान विक्रम, कार्थी, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला और प्रकाश राज देखने को मिलेंगे.

aishwarya rai

Back to top button