देखते ही पत्नी मोना पर दिल हार बैठे थे ‘अनुपमा’ के वनराज, गर्लफ्रेंड से भी कर लिया था ब्रेकअप
टीवी दुनिया का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ शुरुआत से ही दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। वही टीआरपी के मामले में भी यह शो पहले पायदान पर कुंडली मार कर बैठा हुआ है। शो में नजर आने वाले हर एक किरदार को खूब पसंद किया गया। जहां अनुपमा के किरदार में अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने सफलता का शिखर छू लिया तो वही वनराज के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता सुधांशु पांडे को भी करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल हुआ है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं सुधांशु पांडे की रियल लाइफ स्टोरी के बारे में..
फ़िल्मी है सुधांशु पांडे की लव स्टोरी
गौरतलब है कि सुधांशु पांडे जब सीरियल में शुरुआत में दिखाई दिए थे तो उनका किरदार नेगेटिव था। हालांकि अब उनका कैरेक्टर पॉजिटिव कर दिया गया है। सुधांशु पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फनी रील्स भी साझा करते रहते हैं। सुधांशु पांडे की लव स्टोरी भी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है।
दरअसल, जब उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी मोना को देखा था तो वह किसी और को डेट कर रहे थे। लेकिन मोना पर नजर पड़ते ही वह ये फैसला कर बैठे थे कि वह मोना से ही शादी रचाएंगे। हालाँकि इन दोनों की पहली मुलाकात ठीक नहीं थी। दरअसल, सुधांशु पांडे बतौर मॉडल दिल्ली में काम करते थे। इसी मॉडलिंग एजेंसी में मोना भी काम किया करती थी।
इस दौरान सुधांशु मॉडलिंग के पैसे के लिए बार-बार एजेंसी में कॉल कर रहे थे। ऐसे में उनकी बात मोना से होती थी। लेकिन पैसों के कारण इन दोनों के बीच पहली बार में ही बहस हो गई थी। दरअसल सुधांशु पांडे अपना चेक पहले ले चुके थे लेकिन वह इस बात को भूल गए थे। जब मोना ने उन्हें समझाया कि, वह अपनी फीस ले चुके है तो सुधांशु को अपनी गलती पर शर्मिंदगी महसूस हुई।
मोना के लिए गर्लफ्रेंड को छोड़ दिया
इसके बाद इन दोनों के बीच दोस्ती हुई। मोना के साथ मुलाकात के बाद उन्हें यह एहसास हो गया कि वह उनसे शादी रचाएंगे। ऐसे में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को टाटा बाय-बाय बोल दिया। हालांकि इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड को बहुत बुरा लगा। लेकिन सुधांशु पांडे ने इस स्थिति को अच्छे से संभाला और 22 की उम्र में मोना से शादी रचा कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की।
इस कपल के दो बेटे हैं जिनका नाम निरवान और विवान है। उनके दोनों बेटे भी इंडस्ट्री में ही नाम कमाना चाहते हैं। सुधांशु ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मैंने अपने बेटे के करियर का फैसला उन पर छोड़ दिया है। मेरा बड़ा बेटा एक्टिंग के लिए एक्शन, जिम्नास्टिक की ट्रेनिंग ले रहा है। उसने नील नितिन मुकेश को असिस्ट भी किया। मुझे ये देखकर काफी खुशी की वह अपने करियर के लिए काफी मेहनत कर रहा है।”
बता दें, सुधांशु टीवी सीरियल्स के साथ-साथ ‘सिंग इज किंग’, ‘राधे’ ‘सिंघम’, ‘राजधानी एक्सप्रेस’, ‘2.0’ और ‘जर्सी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह कई वेब सीरीज का भी हिस्सा बन चुके हैं ।