अक्षय कुमार और स्वरा भास्कर के रिश्ते की सचाई आई सामने, कहा- उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाएं या …’
हमेशा विवादों और सुर्ख़ियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) एक बार फिर से चर्चा में है. स्वरा अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में आ जाती है. स्वरा भाक्सर ने इस बार बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार पर जमकर निशाना साधा है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने स्वरा को ही लताड़ लगा दी.
हाल ही में स्वरा ने अक्षय कुमार द्वारा की जाने वाली फिल्मों पर असहमति जताई. हाल ही में स्वरा की फिल्म ‘जहां चार यार’ रिलीज हुई. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान स्वरा ने अक्षय कुमार का भी जिक्र किया. अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनसे सवाल किया गया था कि, ”क्या बॉलीवुड सेलेब्रिटीज सॉफ्ट टारगेट होती हैं ?”.
इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने कहा था कि, ”अक्षय जिस तरह की फिल्में करते हैं, वे उनसे सहमत नहीं हैं”, स्वरा का यह बयान सुर्ख़ियों में है. सवाल के जवाब में उन्होंने और भी कुछ कहा है. उन्होंने कहा कि, ”हम कहानी को कहने वाले लोग हैं और हमें हमेशा ईमानदारी से कहानी सुननी चाहिए”.
अक्षय कुमार के प्रति अभिनेत्री ने साफ-साफ नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने अपने साक्षात्कार में आगे कहा कि, ”मेरा मानना है कि बॉलीवुड को खुद को प्रोपेगेंडा का प्लेटफॉर्म नहीं बनने देना चाहिए. इंडस्ट्री में कभी भी कोई भी एक-सुर में नहीं बोलता और यही इस जगह की खासियत है.
अक्षय कुमार जिस तरह की फिल्मों का समर्थन करते हैं, मैं उनसे सहमत नहीं हूं इसका मतलब यह नहीं है कि मैं चाहती हूं कि उनकी फिल्म फ्लॉप हो जाएं या फिर उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं करना चाहिए”.
इसके अलावा स्वरा ने अपने साक्षात्कार में देश की मौजूदा स्थिति और राजनीति पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि, ”हम सत्तावाद के कल्चर को सही ठहरा रहे हैं, जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है. मॉब क्लचर से कोई भी इंसान सुरक्षित नहीं रह सकता. बात बस इतनी सी है कि मैं लाइन में दूसरों के ठीक आगे हूं”.
स्वरा के वर्कफ़्रंट की बात करें तो इन दिनों वे अपनी फिल्म ‘जहां चार यार’ में नजर आ रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म में स्वरा के साथ शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा भी नजर आ रही हैं. नाम से ही पता चल रहा है कि फिल्म चार सहेलियों की कहानी है. फिल्म ऐसी महिलाओं की कहानी है जो एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती है. लेकिन दर्शकों को यह फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है.
Isey kehtey hain kaand! 😬😬🤣🤣
Watch #JahaanChaarYaar In cinemas now! 💛✨🥳🤗 pic.twitter.com/AOBYxErHg2— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 21, 2022