
शशिकला की कहानी : अमीर घर में जन्मीं, झाड़ू-पोछा किया, मदर टेरसा संग रही, फिर ऐसे बनी एक्ट्रेस
4 अगस्त 1932 को महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्मीं अपने समय की जानी-मानी अभिनेत्री शशिकला की कहानी किसी फिल्मी कहानी की तरह है. उनका जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. बता दें कि कभी शशिकला लोगों के घरों में झाड़ू पोछा करती थी लेकिन आगे जाकर वे बॉलीवुड में नाम कमाने में सफल रही.
शशिकला को लेकर कहा जाता है कि उनका जन्म बेहद अमीर परिवार में हुआ था. बता दें कि कभी शशिकला के पिता काफी अमीर हुआ करते थे. उनके आस-पास सुख सुविधा की हर एक चीज मौजूद थी हालांकि एक दिन उनके पिता के साथ एक बड़ा धोखा हो गया जिससे उनकी आर्थिक स्थिति डगमगा गई थी.
हालात बहुत हद तक खराब हो चुके थे. धोखा होने के कारण शशिकला का परिवार एक आम आदमी की तरह जीवन जीने लगा था. उनका पूरा परिवार सड़क पर आ गया था. ऐसे में इसके बाद शशिकला को भी काम करना पड़ा. वे अपने गुजारे के लिए लोगों के घरों में झाड़ू पोछा लगाया करती थी.
बचपन से था अभिनय का शौक…
बाद में अभिनेत्री का पूरा परिवार मुंबई आ गया था. बताया जाता है कि शुरू से ही शशिकला अभिनेत्री बनना चाहती थीं और उन्होंने अपने इस सपने को साकार भी किया. लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने एक नाटक मंडली ज्वाइन की थी. यहां से उन्होंने अभिनय की बारीकियों के गुर सीखें.
‘जीनत’ से हुई एक्टिंग करियर की शुरुआत…
नाटक मंडली में काम करने के दौरान अक्सर लोग उन्हें बॉलीवुड में जाने की सलाह देते थे. लोग उन्हें कहते थे कि वे खूबसूरत हैं और उन्हें फिल्मों में काम करना चाहिए. फिल्म ‘जीनत’ से शशिकला के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी. यह नूरजहां की फिल्म थी. साल 1945 में आई इस फिल्म में वे एक छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं.
नकारात्मक किरदार में ज्यादा मशहूर हुई शशिकला…
शशिकला अपनी पहचान बॉलीवुड में बतौर मुख्य अभिनेत्री नहीं बना पाई. शशिकला ने दर्शकों के बीच लोकप्रियता और सफलता नकारात्मक किरदार निभाकर हासिल की. आपको जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था.
शादीशुदा होने के बावजूद पराये शख्स के साथ भाग गई विदेश…
बताया जाता है कि शशिकला शादीशुद होने के बावजूद एक पराये मर्द पर अपना दिल हार बैठी थी. वे उसके साथ विदेश चली गई थी लेकिन रिश्ता टिका नहीं.
बाद में शशिकला भारत आ गई. भारत में आकर वे नौ सालों तक मदर टेरेसा (Mother Teresa) के पास रही. संकट के समय में मदर टेरेसा उनके लिए सहारा बनी.
88 साल की उम्र में हो गया निधन…
शशिकला अब इस दुनिया में नहीं है. इस लोकप्रिय अभिनेत्री का 4 अप्रैल 1921 को मुंबई में निधन हो गया था. उन्होंने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी.