ऐश्वर्या की हमशक्ल को सलमान ने सालों पहले किया था लॉन्च, अब उसने बताई एक्टर की सच्चाई
बॉलीवुड में हमेशा से ही अभिनेत्रियों की खूबसूरती की चर्चा होती है. गोरी रंगत वाली लड़कियों को इंडस्ट्री में ज्यादा तवज्जो दी जाती है. हालांकि गोरी रंगत के साथ ही किसी भी लड़की को अभिनय में भी माहिर होना आअवश्य्क होता है. केवल खूबसूरती के दम पर कोई हसीना बड़ी अदाकारा नहीं बन सकती.
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां आई और चली गई. ऐसी ही एक अभिनेत्री रही स्नेहा उल्लाल. स्नेहा उल्लाल ने 17 साल पहले हिंदी सिनेमा में कदम रखे थे लेकिन बहुत जल्द इंडस्ट्री से गायब हो गई और अब गुमनाम जीवन जी रही हैं. स्नेहा अपनी पहचान नहीं बना सकी. वे बस ऐश्वर्या राय बच्चन की परछाई में छिपकर रह गई.
आप सोच रहे होंगे कि आखिर और स्नेहा का क्या संबंध है. यू तो ऐश्वर्या और स्नेहा का कोई संबंध नहीं है लेकिन स्नेहा हूबहू ऐश्वर्या की तरह नजर आती है. जब उनकी सिने जगत में एंट्री हुई तो उन्हें ऐश्वर्या की हमशक्ल के तौर पर ही पहचाना गया. वे अपनी पहचान बनाने में नाकाम रही.
ख़ास बात यह है कि बॉलीवुड में स्नेहा को अभिनेता सलमान खान ने लॉन्च किया था लेकिन फिर भी स्नेहा को किस्मत का साथ नहीं मिला. साल 2005 में आई फिल्म ‘लकीः नो टाइम फॉर लव’ में वे पहली बार नजर आईं. फिल्म में उनके हीरो सलमान खान थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.
हिंदी सिनेमा के साथ ही अभिनेत्री स्नेहा ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी काम किया. लेकिन उन्हें उस तरह की सफलता नहीं मिल पाई जो एक कलाकार फ़िल्मी दुनिया से पाने की चाह रखता था. हाल ही में उन्हें मुंबई के एक इवेंट में देखा गया था. इस दौरान उनसे सलमान खान को लेकर भी सवाल किया गया.
इवेंट में उसने पूछा गया था कि, क्या वह अपने दोस्त और को-स्टार सलमान खान के टच में हैं ? जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि, जैसा कि आप सभी लोग सोचते हैं कि सलमान के साथ अगर कुछ भी रिश्ता हो तो वह काम से जुड़ा ही हो सकता है. हर कोई यह सोचता है कि सलमान खान सभी की मदद करते हैं.
सलमान करते भी हैं अगर बात करनी है तो इस पर करें कि वह किसी को प्रमोट क्यों नहीं करते ? वह किसी को प्रोत्साहित क्यों नहीं करते ? मेरे साथ उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. मैंने हमेशा उनकी इज्जत की है, बतौर दोस्त और मैं यह हमेशा करूंगी. मैं अपने दोस्तों को काम के लिए इस्तेमाल नहीं करती हूं.