Bollywood

ऐश्वर्या की हमशक्ल को सलमान ने सालों पहले किया था लॉन्च, अब उसने बताई एक्टर की सच्चाई

बॉलीवुड में हमेशा से ही अभिनेत्रियों की खूबसूरती की चर्चा होती है. गोरी रंगत वाली लड़कियों को इंडस्ट्री में ज्यादा तवज्जो दी जाती है. हालांकि गोरी रंगत के साथ ही किसी भी लड़की को अभिनय में भी माहिर होना आअवश्य्क होता है. केवल खूबसूरती के दम पर कोई हसीना बड़ी अदाकारा नहीं बन सकती.

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां आई और चली गई. ऐसी ही एक अभिनेत्री रही स्नेहा उल्लाल. स्नेहा उल्लाल ने 17 साल पहले हिंदी सिनेमा में कदम रखे थे लेकिन बहुत जल्द इंडस्ट्री से गायब हो गई और अब गुमनाम जीवन जी रही हैं. स्नेहा अपनी पहचान नहीं बना सकी. वे बस ऐश्वर्या राय बच्चन की परछाई में छिपकर रह गई.

sneha ullal

आप सोच रहे होंगे कि आखिर और स्नेहा का क्या संबंध है. यू तो ऐश्वर्या और स्नेहा का कोई संबंध नहीं है लेकिन स्नेहा हूबहू ऐश्वर्या की तरह नजर आती है. जब उनकी सिने जगत में एंट्री हुई तो उन्हें ऐश्वर्या की हमशक्ल के तौर पर ही पहचाना गया. वे अपनी पहचान बनाने में नाकाम रही.

sneha ullal

ख़ास बात यह है कि बॉलीवुड में स्नेहा को अभिनेता सलमान खान ने लॉन्च किया था लेकिन फिर भी स्नेहा को किस्मत का साथ नहीं मिला. साल 2005 में आई फिल्म ‘लकीः नो टाइम फॉर लव’ में वे पहली बार नजर आईं. फिल्म में उनके हीरो सलमान खान थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.

sneha ullal

हिंदी सिनेमा के साथ ही अभिनेत्री स्नेहा ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी काम किया. लेकिन उन्हें उस तरह की सफलता नहीं मिल पाई जो एक कलाकार फ़िल्मी दुनिया से पाने की चाह रखता था. हाल ही में उन्हें मुंबई के एक इवेंट में देखा गया था. इस दौरान उनसे सलमान खान को लेकर भी सवाल किया गया.

sneha ullal

इवेंट में उसने पूछा गया था कि, क्या वह अपने दोस्त और को-स्टार सलमान खान के टच में हैं ? जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि, जैसा कि आप सभी लोग सोचते हैं कि सलमान के साथ अगर कुछ भी रिश्ता हो तो वह काम से जुड़ा ही हो सकता है. हर कोई यह सोचता है कि सलमान खान सभी की मदद करते हैं.

sneha ullal

सलमान करते भी हैं अगर बात करनी है तो इस पर करें कि वह किसी को प्रमोट क्यों नहीं करते ? वह किसी को प्रोत्साहित क्यों नहीं करते ? मेरे साथ उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. मैंने हमेशा उनकी इज्जत की है, बतौर दोस्त और मैं यह हमेशा करूंगी. मैं अपने दोस्तों को काम के लिए इस्तेमाल नहीं करती हूं.

Back to top button