Bollywood

अस्पताल में भर्ती हुईं सोफिया हयात, मौत को करीब देख एक्ट्रेस ने इस एक्टर को किया माफ़

टीवी दुनिया के विवादित शो ‘बिग बॉस-7’ में नजर आने वाली सोफिया हयात की एक बार फिर तबीयत खराब हो गई है। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी सोफिया हयात धार्मिक रिचुअल्स को फॉलो करते हुए बेहोश हो गई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था। अब एक बार फिर उनका स्वास्थ्य खराब हो गया है।

रिपोर्ट की माने तो ज्यादा एक्सरसाइज करने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। सोफिया का कहना है कि, उनके पास वक्त बहुत कम है और उन्होंने सभी को माफ़ करने की बात कही।

sofia hayat

मौत से पहले सबको माफ़ करना चाहती है सोफिया
मीडिया से बात करते हुए सोफिया ने बताया कि, “मुझे चेल्सी एंड वेस्टमिंस्टर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है मैं बेहोश होकर गिर गई थी। मैं अभी ठीक नहीं हूं। मैं अभी फिलहाल ठीक नहीं हूं। मेरी कुछ मेडिकल जांच कराई गईं हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हर्निया की समस्या है। इसलिए मैं अगले सप्ताह हर्निया स्पेशलिस्ट को दिखाऊंगी। मैंने चिन स्टैंड योग किया था और चेस्ट के ऊपर कुछ महसूस किया था। हालांकि मैं अभी आराम कर रही हूं।”

sofia hayat

सोफिया ने कहा कि, “सोशल मीडिया पर क्या कहा जाता है उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्की खुद का ध्यान रखना चाहिए। जब मैं बेहोश हो गई तो मुझे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मुझे ऐसा लगा ऑर्गन फेलियर हो गया है। यहां बहुत अच्छी नर्स असिस्टेंट हैं जिन्होंने मेरी आंख खोलने में मदद की।”

sofia hayat

सोफिया ने आगे कहा कि, “मुझे एहसास हुआ कि मुझे कुछ लोगों को माफ करना है। मुझे अरमान कोहली को माफ करना है। हालांकि मैं उनको पहले ही माफ कर चुकी हूं लेकिन फिर भी। मुझ उनसे कोई दिक्कत नहीं है। मैं अपने पहले पति और जिन्होंने मुझे चोट पहुंचाई है उन सभी को माफ करती हूं। मैं उनको अपने जीवन में नहीं चाहती हूं बस माफ करना चाहती हूं। क्योंकि माफ करना जरूरी है। खासकर तब जब आप मौत के करीब हो और उसे महसूस कर रहे हो।’

sofia hayat

साल 2016 में छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री
बता दें, जून में भी सोफिया हयात की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। इस दौरान वह फास्टिंग और एनिमा के जरिए बॉडी की सफाई की प्रैक्टिस कर रही थी। इसी दौरान उनके शरीर से अधिक मात्रा में सोल्ड और इलेक्ट्रोलाइट्स निकल गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वह स्वस्थ्य होकर घर लौट आई थी। बता दें, सोफिया ने साल 2016 में स्पिरिचुअलिटी के लिए ग्लैमरस इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी।

sofia hayat

Back to top button