Bollywood

Video : नशे में चूर सारा अली खान, रात में लड़खड़ाकर चलती हुई आई नजर, लोग बोले- पी रखी है क्या ?

नशे की धुन में सारा ने गार्ड को ऐसी जगह कर दिया टच, लोग बोले- इसलिए हो रहा बॉलीवुड बायकॉट

27 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सुर्ख़ियों में रहने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती हैं. सारा अली खान बॉलीवुड की उभरती हुई अदाकारा हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की संतान सारा अली खान अक्सर चर्चा में आ जाती है. फ़िलहाल वे अपने एक वीडियो के कारण सुर्ख़ियों में है.

अक्सर सारा पैपराजी के कैमरे में कैद होती रहती है. सारा अपनी मुस्कान और व्यवहार से फैंस का दिल जीत लेती हैं. लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो समाने आया है जिसे देखने के बाद उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में वे एक पब से बाहर निकली और लड़खड़ाती हुई नजर आईं.

sara ali khan

सारा अली खान को इस हालत में देखकर लोग भड़क गए. अभिनेत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी कुछ लिख रहे हैं. एक यूजर ने उनका वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”लोग पूछते हैं कि यह #BoycottBollywood आंदोलन क्यों चला रहे हैं…यहां एक और कारण है: ड्रगीवुड हमारी आने वाली पीढ़ियों को खराब कर रहा है क्योंकि वे फॉलो करते हैं. सारा अली खान”.


बता दें कि हाल ही में सारा अली खान को मुंबई में एक बेस्ट्रियन रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया. रात के समय में अभिनेत्री के साथ उनकी दोस्त और एक्ट्रेस शरमलीन भी थीं. लोग कह रहे हैं कि सारा शराब के नशे में है. क्योंकि वे वीडियो में लड़खड़ाकर चलती हुई नजर आ रही हैं.

sara ali khan

सारा का यह वीडियो मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा किया था. हर बार जब सारा पैपराजी के कैमरों में कैद होती है तो वे अपने स्वभाव और अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती है और सोशल मीडिया यूजर्स से खूब तारीफें पाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इस बार तो उन्हें देखकर लोगों ने उन पर जमकर निशाना साधा.

sara ali khan

सारा अपनी एक और हरकत के कारण चर्चा में रही. डेनिम जंपसूट में नजर आ रही सारा जब अपनी दोस्त के साथ रेस्टोरेंट के बाहर दरवाजे पर पहुंचती है तो वे वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड को भी टच कर देती है. इस वजह से भी सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है.


एक यूजर ने सारा के लिए लिखा कि, ”वह पूरी तरह नशे में है, बड़ी मुश्किल से चल पा रही है”. एक ने लिखा कि, ”उसे बिल्कुल भी होश नहीं है और उसे पता भी नहीं चला कि उसका हाथ सिक्योरिटी गार्ड से टच हुआ है”. एक ने कमेंट किया कि, ”वह गार्ड से इतनी टच क्यों हो रही है?”.

एक यूजर ने लिखा कि, ”इस लड़की ने सुशांत को धोखा दिया और उसके इमोशंस के साथ खिलवाड़ किया. उसके बाद इसने उसे कूड़ेदान में फेंक दिया”. सारा को आड़े हाथों लेते हुए एक ने लिखा कि, ”इस वजह से बॉलीवुड का बायकॉट किया जाना चाहिए”.

sara

सारा के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वे आख़िरी बार ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं. वहीं अब उनकी आगामी फिल्म ‘लुका छिपी 2’ है जिसमें वे विक्की कौशल संग नजर आने वाली हैं.

Back to top button