Bollywood

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, 58 साल की उम्र में निधन, 42 दिनों से एम्स में थे भर्ती

नई दिल्ली : आखिरकार 40 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद मशहूर कॉमेडियन, अभिनेता और भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव दुनिया छोड़ गए. 58 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके निधन से फैंस को बड़ा सदमा लगा है. राजू का इस कदर चले जाना फैंस को बहुत बड़ा झटका दे गया.

raju srivastav

राजू के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की. करीब 42 दिन से राजू दिल्ली एम्स में भर्ती थे. उनके निधन पर हर कोई स्तब्ध है. यह उनकी जाने की उम्र नहीं थी. सबको हंसाने वाले राजू सबको रुलाकर चले गए. दिल्ली के एम्स में उन्होंने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

raju srivastav

राजू श्रीवास्तव एक बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ ही अभिनेता भी थे और वे राजनेता भी बन चुके थे. राजू भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे. राजू ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था. दर्शकों को हमेशा से ही उनकी कॉमेडी और उनका हंसता हुआ चेहरा प्रभावित करता था.

raju srivastav

बता दें कि दिल्ली में 10 अगस्त को जिम में कसरत करने के दौरान वे नीचे गिर पड़े थे. ट्रेडमिल पर दौड़ने के दौरान उन्हें अचानक से दिल का दौरा पड़ा और वे नीचे गिर गए. तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तब से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन अब 42 दिन बाद उन्हें लेकर बेहद दुःखद खबर सामने आई.

raju srivastav

राजू को बचाने के भरसक प्रयास किए गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. समाचार एजेंसी ANI ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली में निधन, उनके परिवार ने की पुष्टि. सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था”.


बुधवार देर रात बार-बार पड़े दौरे…

राजू की हालत बुधवार रात को ज्यादा खराब हो चुकी थी. उन्हें बुधवार रात को बार-बार दौरे पड़ रहे थे. डॉक्टर्स को पता चला कि राजू के दिमाग के एक हिस्से में सूजन है. उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और कुछ समय पहले वे दुनिया छोड़ गए.

raju shrivastav

दिग्गजों ने जताया शोक, दी भावुक श्रद्धंजलि…

‘रामायण’ में भगवान श्री राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने ट्वीट कर लिखा कि, ”एक महीने तक लगातार हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हमारे मित्र और कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और उनके परिजनों को ये दुःख सहन करने की क्षमता दें. ॐ शांति”.


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा कि, ”सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी के दुःखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. हास्य जगत के लिए उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है. प्रभु से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि, ”सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शान्ति!”.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, ”मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं”.

 

Back to top button