Bollywood

शाहरुख़, आमिर या सलमान कौन है तीनों में सबसे ज्यादा धनवान, जानें किसके पास है कितनी सपंत्ति

हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में तीनों खान शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान भी अपना स्थान रखते हैं. तीनों अभिनेताओं ने बॉलीवुड में एक ख़ास मुकाम हासिल किया है. बॉलीवुड में यह ‘खान तिकड़ी’ काफी मशहूर है. तीनों के देश दुनिया में करोड़ों की संख्या में फैंस मौजूद है.

khans bollywood

सलमान, शाहरुख़ और आमिर तीनों को ही फिल्म इंडस्ट्री में तीस साल से ज्यादा समय हो गया है. तीनों ही बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं. खूब शोहरत हासिल करने के साथ ही तीनों ने खूब दौलत भी हासिल की है. तो आइए आज हम जानेंगे कि तीनों में कौन सबसे ज्यादा रईस है और तीनों की हर दिन की कमाई कितनी है.

शाहरुख़ खान…

shahrukh khan

‘किंग ऑफ़ रोमांस’, ‘किंग खान’ जैसे नामों से ख़ास पहचान रखने वाले अभिनेता शाहरुख़ खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से की थी. इससे पहले उन्होंने ‘फ़ौजी’ नाम धारावाहिक में काम किया था.

शाहरुख़ खान बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. शाहरुख़ खान न केवल तीनों खान में सबसे ज्यादा रईस है बल्कि वे बॉलीवुड के सबसे रईस कलाकार है. उनकी कुल संपत्ति 5 हज़ार 593 करोड़ रुपये बताई जाती है.

shahrukh khan

शाहरुख़ बॉलीवुड के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से भी एक है. बात उनकी हर दिन की कमाई की करें तो वे एक दिन में वे 1.4 करोड़ रुपये की कमाई कर लेते हैं.

सलमान खान…

salman khan

तीनों खानों में दूसरे नंबर पर सलमान खान का नाम शामिल है. सलमान खान को इस साल हिंदी सिने जगत में 34 साल पूरे हो चुके हैं. उनके फ़िल्मी करियर की शुरआत साल 1988 में आई रेखा और फारुख शेख की फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से हुई थी.

बतौर मुख्य अभिनेता सलमान ने बॉलीवुड में शुरुआत ‘मैंने प्यार किया’ से की. इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सलमान बॉलीवुड के सबसे रईस अभिनेताओं में शामिल है. उनकी कुल संपत्ति 360 मिलियन डॉलर यानी कि 2900 करोड़ रुपये है.

salman khan

सलमान खान एक फिल्म के लिए लगभग 100 करोड़ रूपये की फीस लेते हैं. वहीं यह अभिनेता एक दिन में करीब 1 लाख 27 हजार डॉलर कमा लेता है.

आमिर खान…

aamir khan

इस सूची में आख़िरी स्थान पर आमिर खान का नाम शामिल है. आमिर खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ से की थी. यह फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी.

aamir khan

आमिर अपने बेहतरीन काम की बदौलत इंडस्ट्री में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से भी जाने जाते हैं. 34 साल से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे आमिर खान की कुल संपत्ति 225 मिलियन डॉलर यानी 1800 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है.

aamir khan social media

साल में महज एक फिल्म लेकर आने वाले आमिर बॉलीवुड के सबसे रईस अभिनेताओं में से भी एक हैं. आपने आमिर की कुल संपत्ति के बारे में तो जान ही लिया है वहीं अब हम आपको उनकी प्रतिदन की कमाई के बारे में भी बता देते हैं. बता दें कि आमिर की एक दिन की कमाई करीब 42 हजार डॉलर है.

Back to top button