ब्रह्मास्त्र कलेक्शन की KRK ने उड़ाई धज्जियां, कहा- थिएटर खाली नहीं है, एलियंस फिल्म देख रहे..
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कथित रूप से तबाही मचा रही है। नेगेटिव रिव्यू और बायकॉट गैंग के एक्टिव रहने के बावजूद फिल्म 10 दिनों के अंदर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म 360 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म ने भारत में 11वें दिन 5 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की लागत 410 करोड़ रुपए है। ऐसे में फिल्म को इतनी कमाई करने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। वहीं इसे असल में हिट तभी माना जाएगा जब ये 500 करोड़ का बिजनेस कर ले।
इस बीच कुछ लोग ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आकड़ों को फेक भी बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने खाली पड़े थिएटर की तस्वीरें और वीडियो डाले हैं। ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि जब थिएटर ही खाली पड़े हैं तो फिल्म देख कौन रहा है? इसका जवाब फिल्म क्रिटिक और बिग बॉस फेम कमाल आर खान (KRK) ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया है।
एलीयन्स देख रहे ब्रह्मास्त्र?
कमाल आर खान अक्सर बॉलीवुड फिल्मों का क्रूर रिव्यू करने के लिए जाने जाते हैं। वह आए दिन फिल्म इंडस्ट्री और यहां के लोगों की पोल भी खोलते रहते हैं। ब्रह्मास्त्र की रिलीज के पहले सभी को लग रहा था कि वे इस फिल्म का रिव्यू कर इसकी खूब बैंड बजाएंगे। लेकिन इसके पहले ही वह एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल चले गए। हालांकि अब वे जमानत पर बाहर आ चुके हैं।
लोगों को लगा कि KRK जेल से बाहर आने के बाद ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का रिव्यू देकर उसकी खोब बैंड बजाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि वह अपनी ट्वीट से ब्रह्मास्त्र और उसके मेकर्स पर तंज कसते रहते हैं। हाल ही में केआरके (KRK) ने ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि थिएटर खाली नहीं है। एलीयन्स ये फिल्म देख रहे हैं। इसलिए फिल्म का कलेक्शन बढ़ रहा है।
केआरके ने ट्वीट में लिखा – थिएटर खाली हैं, फिर भी ब्रह्मास्त्र ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। क्योंकि जुपिटर और मार्स से एलियन्स आकर यह फिल्म देख रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण लोग थिएटर में इन एलियन्स को देख नहीं पा रहे हैं।
Theatres are empty but still Film #Brahmastra is doing bumper business. Because Aliens from Jupiter and Mars are coming to earth to watch this film. And Unfortunately people can’t see aliens sitting in the theatres.
— KRK (@kamaalrkhan) September 20, 2022
नहीं दिया रिव्यू फिर भी हुई फ्लॉप
केआरके का यह ट्वीट लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है। इसे हजारों की संख्या में लाइक और शेयर किया जा रहा है। इसके पहले कमाल आर खान ने ट्वीट कर कहा था कि – मैंने ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया फिर भी लोग फिल्म देखने थिएटर नहीं जा रहे। यह फिल्म फ्लॉप रही। आशा है कि करण जौहर मुझे अपनी असफलता के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराएगा। जैसा कि कई बॉलीवुड के लोग करते हैं।
I didn’t review film #Brahmastra still people didn’t go to theatres to watch it. So it has become a disaster. Hope @karanjohar won’t blame me for the failure like many other Bollywood people.
— KRK (@kamaalrkhan) September 16, 2022
इस बीच ब्रह्मास्त्र के पार्ट 2 को लेकर खबरों का सिलसिला शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र 2 (Brahmastra 2) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।