मां-बहन पर उतर आई उर्फी जावेद और चाहत खन्ना की लड़ाई, सरेआम उतारी एक दूसरे की इज्जत – Video
बीवी बनने लायक नहीं हो तुम.. चाहत खन्ना के तंज पर उर्फी बोली- 2 बार बीवी बनकर तुमने क्या उखाड़ा
दो बिल्लियों की लड़ाई आप ने देखी है? जब वह एक दूसरे से लड़की हैं तो सारी हदें पार कर देती हैं। ऐसा ही कुछ दो महिलाओं की लड़ाई में होता है। इसलिए उनकी लड़ाई को कैट फाइट भी कहते हैं। इसका ताजा उदाहरण दो फेमस सेलिब्रिटीज उर्फी जावेद (Urfi Javed) और चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) है। चाहत जहां कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं तो वहीं उर्फी अपने अजीब कपड़ों के लिए जानी जाती हैं।
चरम सीमा पर पहुंची चाहत और उर्फी की कैट फाइट
इन दिनों चाहत और उर्फी के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वार या फिर कहें कैट फाइट चल रही है। आलम ये है कि चाहत ने उर्फी को ये तक कह दिया कि वह बहन बेटी बनाने के लायक नहीं है। दरअसल इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब चाहत ने उर्फी के लिए एक पोस्ट करते हुए लिखा था ‘बस लाइमलाइट चाहिए। इसलिए ऐसा करती है दीदी।’
इसके बाद उर्फी ने पलटवार करते हुए एक न्यूज अपनी पोस्ट में शेयर की। इसमें एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम म ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) केस में जुड़ा बताया गया। अपनी इस पोस्ट के साथ उर्फी ने लिखा “मुझे माफ करना मैंने तुम्हारे तलाक के बारे में बात की। एक अनजान शख्स से जेल जाकर पैसे और तोहफे लेने के लिए मैं तुम्हें क्यों सॉरी बोलूंगी? खुद को शर्मिंदा करना बंद करो। तुमने तो बस मेरे कपड़ों पर कमेंट किया था। लेकिन तुम तो पैसों के लिए जेल जाकर किसी से मिलती हो।”
उर्फी ने आगे लिखा “मेरे ख्याल से मुझसे फाइट करना ही तुम्हारे करियर का हाइलाइटिंग पॉइंट होगा। लेकिन इस बात को कोई नहीं नकार सकता कि तुम हमेशा एक गोल्ड डिगर के नाम से फेमस रहोगी और मैं एक अजीब कपड़े पहनने वाली लड़की के नाम से। अब बाद वाला नाम ज्यादा चचा है। और हां मुझे दीदी कहना बंद करो। मैं तुमने कई साल छोटी हूं आंटी।”
तुम बीवी और मां बनने लायक नहीं हो
उर्फी की ये खरी खोटी बाते सुन चाहत खन्ना भी कहां चुप बैठने वाली थी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उर्फी को टारगेट करते हुए एक पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने लिखा “सच्चाई जाने बगैर खबरों के बीच में कूदना खुद को बेवकूफ बनाने जैसा है। अब जिसके पास अक्ल ही नहीं उससे क्या बहस करूं। दिमाग होता तो काम और शूट करती, ऐसे सेमी न्यूड होकर कपड़े नहीं खोलती। चलो कोई ना आप तो आंटी, बीवी या मां के लायक तो हो नहीं अब दूसरों को ही आंटी बोल के खुश हो जाओ, अल्लाह अकल नवाजे आपको।”
तुमने बीवी बनकर क्या उखाड़ लिया?
चाहत की इस पोस्ट का उर्फी ने स्क्रीनशॉट शेयर किया। साथ में लिखा ‘इनके सेमी न्यूड वाले शब्दों पर गौर करें।’ इसके बाद उर्फी ने चाहत की सेमी न्यूड वाली कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की। वहीं उर्फी ने ‘बीवी और माँ बनने लायक नहीं’ वाली कमेंट पर कहा कि मुझे बीवी बनना ही नहीं है। ये धारणा गलत है कि एक महिला तभी पूरी होती है जब वह बीवी बनती है। ‘
उर्फी ने चाहत के तलाक को हाइलाइट करते हुए कहा कि ‘आप तो दो बार बीवी बन चुकी हैं। आप ने बीवी बनकर क्या उखाड़ लिया है? और जहां तक मां बनने की बात है वह तो एक बायलॉजिकल चीज है। हम बच्चा गोद भी ले सकते हैं। मां बनने का मैं मेरा देख लूँगी। आप आपका देख लीजिए।’
उर्फी और चाहत की ये कैट फाइट अब कहां तक जाती है ये देखना अभी बाकी है।