EOW ने 7 घंटे तक पूछे सवाल, जैकलीन देती रही जवाब, बताया महाठग सुकेश ने कौन-कौन से गिफ्ट दिए
बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज लगातार सुर्ख़ियों में है. एक बार फिर से उन पर EOW ने सवालों की बौछार की है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे एक बार फिर से पूछताछ हुई थी. अभिनेत्री से पहले 8 घंटे तक पूछताछ चली थी जबकि अब EOW ने सोमवार को अभिनेत्री से सात घंटे तक पूछताछ की.
EOW की पहले की पूछताछ में जैकलीन फर्नांडीज ने 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को लेकर कई खुलासे किए थे. जैकलीन ने बताया था कि उनका सुकेश से अफेयर था. जबकि जैकलीन सुकेश से शादी भी करना चाहती थी. वहीं सोमवार को की गई पूछताछ में भी अभिनेत्री ने सुकेश के कई राज से पर्दा उठा दिया.
ईओडब्लू दफ्तर में जैकलीन से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कई सवाल पूछे. इस दौरान अभिनेत्री ने यह भी बताया कि सुकेश चंद्रशेखर से उन्हें क्या-क्या तोहफे मिले थे. जैकलीन ने एक लिस्ट EOW टीम को सौंपी है जिसमें इस बात का उल्लेख है कि उन्होंने सुकेश से कौन-कौनसे तोहफे लिए थे. जैकलीन ने यह भी बताया कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनके लिए प्राइवेट जेट अरेंज करवाया था और उन्हें चेन्नई आने के लिए कहा गया था. सुकेश के बुलावे पर अभिनेत्री चेन्नई आई थी.
सोमवार से पहले बुधवार को जैकलीन से EOW ने आठ घंटे तक लंबी पूछताछ की थी. जब उनसे सुकेश से मिले गिफ्ट और अन्य मुद्दों पर सवाल हुए थे. वहीं सोमवार को अभिनेत्री ने सुकेश से मिले तोहफों की सूची EOW को सौंप दी. बता दें कि EOW ने जैकलीन के साथ ही पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की.
EOW ने जैकलीन और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी. बता दें कि पिंकी ने ही जैकलीन और सुकेश की मुलाकात करवाई थी. पिंकी सुकेश की करीबी है. आमने-सामने हुई पूछताछ के दौरान जैकलीन और पिंकी के बीच नोकझोंक भी हो गई थी.
जब जैकलीन को पता चली सुकेश की सच्चाई…
बता दें कि जैकलीन सुकेश के प्यार में कैद हो चुकी थी. अभिनेत्री को सुकेश अपनी रईसी से आकर्षित करने में लगा हुआ था. वो
एक्ट्रेस को महंगे महंगे तोहफे देता था. सुकेश से जैकलीन ने शादी करने के सपने सजा लिए थे और वो उसे अपना ‘ड्रीम बॉय’ कहने लगी थीं.
जैकलीन के पैरों तले उस समय जमीन खिसक गई जब उनके सामने सुकेश के कारनामों का काला चिट्ठा खुल गया था. एक अखबार की कटिंग उनके हाथ लगी जिसमें सुकेश की क्रिमिनल हिस्ट्री दर्ज थी. यह साल 2013 के अखबार की कटिंग थी जो कि उनके किसी करीबी ने उन्हें दिखाई थी.