Bollywood

2 सगे भाइयों से प्यार करती थी सारा अली खान और जान्हवी कपूर, मुख्यमत्री के परिवार से है कनेक्शन

सारा अली खान और जान्हवी कपूर हिंदी सिनेमा की उभरती हुई अदाकारा है. दोनों को करीब चार साल का समय बॉलीवुड में हो चुका है. दोनों एक दूजे की बेहद अच्छी दोस्त हैं. साथ ही दोनों चर्चित स्टार किड्स भी है.

sara and janhvi

बता दें कि जहां जान्हवी कपूर श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी हैं तो वहीं सारा अली खान के माता-पिता अमृता सिंह और सैफ अली खान है. दोनों अभिनेत्रियों के फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2018 में हुई थी. दोनों की डेब्यू फिल्म सफल रही थी.

अक्सर सारा और जान्हवी को एक साथ देखा जाता है. दोनों ने फैंस के बीच अच्छी खासी पहचान बना ली है. आपको जानकार हैरानी होगी कि दोनों का कभी एक ही घर के लड़कों संग अफेयर चला था लेकिन कहा जाता है कि बॉलीवुड में आने के साथ ही दोनों का अपने-अपने बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप हो गया था.

हाल ही में सारा अली खान और जान्हवी कपूर मशहूर फिल्म निर्देशक ‘कॉफी विद करण 7’ के मंच पर पहुंची थी. इस दौरान करण ने दोनों से कई सवाल किए थे. करण  के शो पर सारा और जान्हवी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े राज खोले थे. दोनों को लेकर करण ने यह भी खुलासा किया था कि दोनों ने एक वक्त पर दो भाईयों को डेट किया था.

sara and janhvi

करण ने कहा था कि, ‘मैं कोरोना से पहले की बात कर रहा हूं. मुझे नहीं पता आप दोनों की दोस्ती का लेवल आज क्या है लेकिन मुझे याद है कि आप दोनों ने एक वक्त पर दो भाईयों को डेट किया है. हम तीनों के बीच भी जो बॉन्ड बना है वो इसलिए क्योंकि वो दोनों लड़के मेरी ही बिल्डिंग में रहते थे’. करण जौहर के इस खुलासे पर सारा और जान्हवी भी हैरान रह गई थीं.

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम के नाती हैं सारा और जान्हवी के एक्स बॉयफ्रेंड…

sara and janhvi

बता दें कि जान्हवी कपूर और सारा अली खान ने एक ही घर के जिन लड़कों को डेट किया था उनका नाम वीर पहारिया और शिखर पहारिया हैं. दोनों बड़े राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं. वीर और शिखर दोनों महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं. वीर और शिखर पहारिया के पिता का नाम पिता संजय पहारिया हैं, जो कि बिजनेसमैन हैं

veer pahariya shikhar pahariya sara ali khan

वहीं जान्हवी से करण ने उनकी सेक्स लाइफ को लेकर भी सवाल किया था. उन्होंने पूछा था कि, क्या उन्होंने कभी अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ सेक्स किया है, तो एक्ट्रेस ने कहा था कि, मैं पीछे नहीं जा सकती.

Back to top button