Bollywood

कभी बने भाई-बहन, कभी बेशर्म होकर किया रोमांस, ये है बॉलीवुड की इस तरह की 6 जोड़ियां

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हुए है जिन्होंने बड़े पर्दे पर प्रेमी-प्रेमिका और भाई-बहन दोनों के किरदार निभाए है. इस सूची में कई मशहूर सितारों के नाम है. आइए आपको बॉलीवुड की 6 ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताते हैं.

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा…

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा साल 2014 में आई फिल्म ‘गुंडे’ में कपल के रूप में नजर आकर रोमांस कर चुके हैं. यह फिल्म हिट रही थी. इसमें अर्जुन कपूर ने भी काम किया था. वहीं फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी भाई-बहन के किरदार में नजर आई थीं.

जूही चावला और अक्षय कुमार…

akshay kumar and juhi chawla

सुपरस्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री जूही चावला ने फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ में एक दूसरे के अपोजिट रोमांस किया था. वहीं ये दोनों ही मशहूर कलाकार फिल्म ‘एक रिश्ता’ में भाई-बहन की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं.

ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान…

aishwarya rai and shahrukh khan

ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान ने कई फिल्मों में रोमांस किया है. दोनों की जोड़ी काफी पसंद भी की गई. दोनों कलाकार ‘देवदास’, ‘मोहब्बतें’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फैंस को कपल के रूप में देखने को मिले हैं. वहीं दोनों फिल्म ‘जोश’ में भाई-बहन के किरदार में भी नजर आ चुके हैं. बता दें कि यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी.

दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम…

deepika padukone and john abraham

दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की जोड़ी भी इस सूची में शामिल है. इन दोनों कलाकारों ने फिल्म ‘देसी ब्वॉयेज’ में एक दूजे के अपोजिट काम किया था जिसमें दोनों रोमांस करते हुए दिखे थे. जबकि जॉन और दीपिका फिल्म ‘रेस 2’ में भाई-बहन के रोल में नजर आए थे.

दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल…

deepika padukone arjun rampal

दीपिका पादुकोण बड़े पर्दे पर जाने-माने अभिनेता अर्जुन रामपाल की प्रेमिका और उनकी बहन भी बन चुकी हैं. आपको बता दें कि फिल्म हाउस फुल में दीपिका और अर्जुन भाई-बहन के रोल में देखने को मिले थे. जबकि दोनों कलाकारों ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में कपल की भूमिका अदा की थी. यह दीपिका की डेब्यू फिल्म थी.

तुषार कपूर और करीना कपूर…

tusshar kapoor and kareena kapoor

अभिनेत्री करीना कपूर दो दशक से ज्यादा समय से फ़िल्मी दुनिया में काम कर रही हैं. उन्होंने कई बड़े एक्टर्स संग स्क्रीन साझा की है. वे बड़े पर्दे पर अभिनेता तुषार कपूर संग भी काम कर चुकी हैं. दोनों ने फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में कपल के रूप में काम किया था. वहीं दोनों ‘गोलमाल 2’ में दोनों भाई-बहन की भूमिका में देखने को मिले.

Back to top button