Bollywood

दीया मिर्जा के बराबर हो गई उनकी बेटी समायरा, छोटे कपड़ों में आई नजर : वीडियो

दीया मिर्जा हिंदी सिनेमा की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. दीया मिर्जा अपनी फिल्मों के साथ ही अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्ख़ियों में रही हैं. 40 वर्षीय दीया का जन्म 9 दिसंबर 1941 को हैदराबाद में हुआ था. दिया मिर्जा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है.

दीया बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में अपना स्थान रखती हैं. दीया मिस एशिया पैसिफिक भी रह चुकी हैं. उन्होंने 2 दिसंबर 2000 को मनीला, फिलीपींस में “मिस इंडिया एशिया पैसिफिक” का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने अपने कदम फ़िल्मी दुनिया में रखे थे.

दीया को बॉलीवुड डेब्यू किए हुए 20 साल से ज्यादा समय हो गया है. 40 वर्षीय इस एक्ट्रेस ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में की थी. इस दौरान उनकी पहली फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ आई थी. इस फिल्म में अभिनेत्री ने अभिनेता आर माधवन के साथ काम किया था. लेकिन दीया का बॉलीवुड डेब्यू सफल साबित नहीं हुआ.

डेब्यू के बाद अभिनेत्री को दीवानापन और तुमको न भूल पाएंगे जैसी फिल्मों में देखा गया. 2005 में फिल्म परिणिता में काम किया. फिर साल 2006 में संजय दत्त की फिल्म में काम करके वे सुर्ख़ियों में रही. इस दौरान संजय की सुपरहिट फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ आई थी. उन्हें अब तक दस कहानियाँ, फाइट क्लब, अलग, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड और कैश जैसी फिल्मों में देखा गया. लेकिन वे फ्लॉप रही.

dia mirza and sahil sangha

बात दीया के निजी जीवन की करें तो उन्होंने दो शादी की है. उनकी पहली शादी साहिल संघा से साल 2014 में हुई थी. लेकिन पांच साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. साल 2019 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.

dia mirza and sahil sangha

तलाक के बाद दीया के जीवन में वैभव रेखी ने एंट्री ली. 2021 में दीया ने वैभव से शादी कर ली थी. शादी के समय दीया गर्भवती थीं. उन्होंने शादी के कुछ माह बाद ही बेटे को जन्म दे दिया था. दोनों का एक बेटा है. बता दें कि वैभव जहां दीया के दूसरे पति बने थे तो वहीं दीया भी वैभव की दूसरी पत्नी बनी थी.

dia mirza

dia mirza

वैभव की पहली शादी सुनैना से हुई थी. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम समायरा है. लेकिन बाद में वैभव और सुनैना का तलाक हो गया था. बता दें कि अक्सर समायरा अपने पिता के साथ नजर आती हैं. वहीं दीया भी अपनी सौतेली बेटी के साथ देखने को मिलती हैं. हाल ही में फिर से समायरा और दीया को साथ देखा गया.

dia mirza

dia mirza

हाल ही में मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने एक वीडियो साझा किया है. जिसमें दीया और समायरा एक साथ नजर आ रही हैं. एयरपोर्ट के इस वीडियो में समायरा फोन पर बात कर रही हैं. शॉर्ट्स और टॉप पहने समायरा अपनी सौतेली मां समायरा के बराबर नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक साक्षात्कार में दीया ने समायरा संग रिश्ते को लेकर कहा था कि, “मैं हमेशा उसके लिए हूं और वह यह जानती है. मैं मॉम होने के लिए काफी भाग्यशाली महसूस करती हूं. यह भी मदद करता है यदि आपके बच्चे परियों की कहानियां नहीं पढ़ते हैं, क्योंकि उसमें एक दुष्ट सौतेले पिता या एक दुष्ट सौतेली मां की अवधारणा होती है. ये सभी अवधारणाएं उन कहानियों से आती हैं और शुक्र है कि मैंने उन्हें कभी नहीं पढ़ा और मैं सुनिश्चित करती हूं मेरे बच्चे भी न पढ़े कभी”.

Back to top button