Bollywood

बाली उमर में बहक गई ये हसीनाएं, पैसा और फेम के लिए पार की सारी हदें, दिए भर-भर के इंटीमेट सीन्स

टीवी इंडस्ट्री में इस समय हर सीरियल अपनी टीआरपी बढ़ाने की होड़ में लगा है। ऐसे में वह फिल्मों की तर्ज पर टीवी सिरियल्स में भी इंटीमेट सीन्स घुसा देते हैं। टीवी कलाकार भी स्टोरी की डिमांड और मेकर्स के दबाव के चलते इन सीन्स को कर लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन अभिनेत्रियों से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने कच्ची उम्र में ही इंटीमेट सीन्स दे दिए।

उल्का गुप्ता (Ulka Gupta)

25 साल की उल्का गुप्ता सीरियल बन्नी चाऊ होम डिलीवरी में बन्नी का किरदार निभा चुकी हैं। इस शो में उन्होंने युवान के साथ कई रोमांटिक सीन दिए। यह सीन्स सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हुए थे। इन सीन्स की बदौलत उल्का की लोकप्रियता भी बहुत बढ़ गई।

रीम शेख (Reem Shaikh)

‘फना इश्क में मर जावां’ फेम रीम शेख सिर्फ 19 साल की कमसिन कली है। लेकिन शो में वह जैन इमाम संग कई इंटीमेट और बोल्ड सीन्स दे चुकी हैं। उनके हॉट सीन्स देख कई युवाओं के दिल की धड़कन बढ़ जाती है। ऐसे सीन के बाद उनके भी फैंस काफी बढ़ गए।

शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शिवांगी जोशी कई बार एक्टर मोहसिन खान संग छोटे पर्दे पर रोमांस कर चुकी हैं। उस दौरान उनकी उम्र महज 20 वर्ष थी। हालांकि अभी वे 24 साल की हैं। दर्शकों को उनकी और मोहसिन खान की जोड़ी की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी।

अवनीत कौर (Avneet Kaur)

अलादीन सीरियल में अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली अवनीत कौर भी सिद्धार्थ निगम संग रोमांटिक हो चुकी हैं। दिलचस्प बात ये है कि इस सीरियल के दौरान वह 18 साल की भी नहीं थी। हालांकि अब उनकी उम्र 20 साल है।

अदिति भाटिया (Aditi Bhatia)

‘ये हैं मोहब्बतें’ नाम के सीरियल में अदिति भाटिया ने बहुत बोल्ड सीन्स दिए थे। उस दौरान उनकी उम्र महज 18 वर्ष थी। वर्तमान में वे 22 साल की हैं। अदिति काफी बोल्ड एक्ट्रेस हैं। वह कम उम्र के बावजूद बड़ी आसानी से इंटीमेट सीन्स दे देती हैं।

अविका गौर (Avika Gor)

‘ससुराल सिमर का’ फेम अविका गौर भी बोल्ड सीन्स देने से परहेज नहीं करती हैं। उन्होंने शो में मनीष रायसिंघानी के साथ रोमांस किया था। इनके सीन्स इतने अच्छे थे कि लोगों को लगा दोनों का अफेयर चल रहा है। अविका अभी 25 की है।

निति टेलर (Niti Taylor)

‘कैसी हैं ये यारियां’ शो में जब निति टेलर ने पार्थ समथान संग बारिश में लिप लॉक किस किया था तो लोग हक्के बक्के रह गए थे। इनका ऑनस्क्रीन रोमांस देख लोग बड़े उत्साहित हो गए थे। लोगों को उम्मीद नहीं थी कि टीवी पर उन्हें ऐसा कुछ देखने को मिलेगा।

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Rahmani)

जन्नत जुबैर को कई बार किसिंग सीन्स ऑफर हुए थे। हालांकि वह कैमरे के सामने लीप लॉक करने से मना कर चुकी हैं। लेकिन हाँ उन्होंने ‘तू आशिकी’ सीरियल में इंटीमेट सीन्स जरूर दिए थे। उस दौरान उनकी उम्र बहुत कम थी।

हर्षिता गौर (Harshita Shekhar Gaur)

हर्षिता गौर ने सीरियल ‘साड्डा हक’ में कोस्टार परम सिंह संग किसिंग सीन दिया था। उनका यह किसिंग सीन आज भी सोशल मीडिया पर काफी देखा जाता है। हैरत की बात ये थी कि तब हर्षिता की उम्र बहुत कम थी।

रुपल त्यागी (Roopal Tyagi)

सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में दर्शकों को रुपल त्यागी और अंकित गेरा के कई बोल्ड सीन देखने को मिले थे। इन दोनों ने इस दौरान सारी हदें बार कर दी थी। इनका लिप लॉक किस काफी चर्चा में रहा था।

Back to top button