Bollywood

पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेट अंपायर असद रउफ का निधन, भारत के बैन के बाद जूते बेचने को हुए मजबूर

क्रिकेट जगत से एक दुःखद खबर सामने आ रही है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स के साथ मैदान पर नजर आने वाले अंपायर असद रउफ अब हमारे बीच नहीं रहे. दो सौ से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके असद रउफ का निधन हो गया. 14 सितंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से क्रिकेट जगत गमगीन है.

asad rauf

असद रउफ पाकिस्तान के पूर्व अंपायर थे. उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की थी. 12 मई 1956 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे असद का 14 सितंबर को 66 साल की उम्र में निधन हो गया. असद रउफ के निधन का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है.

बुधवार को लाहौर में असद ने अंतिम सांस ली. वे पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट अंपायर्स में से एक थे. दिल का दौरा पड़ने के चलते वे दुनिया छोड़ गए. उनके निधन की पुष्टि उनके भाई ताहिर रउफ ने दे. ताहिर रउफ ने जानकारी देते हुए कहा कि वे दुकान बंद करके घर लौटे थे. इसके बाद उनके सीने में दर्द हुआ. उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनका देहांत हो गया.

asad

जूते-कपड़े की दुकान चलाते थे असद रउफ…

असद रउफ पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे इसके बाद उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. बैन होने के बाद उनका जीवन बदल चुका था. उनकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ चुकी थी. हालात इस कदर बिगड़ चुके थे कि वे कपड़े और जूते बेचकर अपना गुजरा कर रहे थे. असद लाहौर के एक बाजार में कपड़े और जूते की दुकान चलाते थे.

कुछ दिनों पहले असद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वे अपनी दुकान के भीतर नजर आ रहे थे. कपड़े और जूते की दुकान के भीतर वे किसी आम आदमी की तरह दिख रहे थे. प्रतिबंध लगने के बाद उनकी जिंदगी पहले की तुलना में पूर्णतः बदल चुकी थी.

asad

दिवंगत असद साल 2006 से लेकर साल 2013 तक आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रहे थे. साल 2013 के दौरान रउफ पर मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे. IPL के दौरान भी अंपायरिंग कर चुके असद को साल 2016 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.

asad

असद ने अपने अंपायरिंग करियर के दौरान 231 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की. वे 64 टेस्ट, 28 टी20 और 139 वनडे में अंपायरिंग करते हुए नजर आए. फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद उन्होंने अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था. फिलहाल वे जूते और कपड़े बेचकर गुजारा कर रहे थे.

PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने किया ट्वीट..


उनके निधन पर शोक जताते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘असद रऊफ के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुखी हूं. वह न केवल एक अच्छे अंपायर थे, बल्कि उनमें हास्य का पुट भी भरा था. वह हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते थे और जब भी मुझे उनकी याद आएगी तो वह ऐसा करेंगे. उनके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है’.

Back to top button