Bollywood

मीडिया को देख मुंह छिपा भागने लगी ऐश्वर्या, लोग बोले– अब बूढ़ी हो गई, बिना मेकअप के होगी– Video

विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम कर चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। ऐश्वर्या की सुंदरता की जितनी तारीफ करो कम है। वह जब भी मीडिया से टकराती हैं तो बहुत ही खूबसूरत पोज देकर कई तस्वीरें भी क्लिक करवाती हैं। लेकिन हाल ही में जब ऐश का पैपराजी से सामना हुआ तो वह अपना मुंह छिपाती भागती नजर आई।

मीडिया को देख मुंह छिपाने लगी ऐश्वर्या

ऐश्वर्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan: I) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। दर्शकों को ये खूब पसंद भी आया। इस बीच ऐश्वर्या बांद्रा के एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करने आई थी। यहां से जब वे बाहर निकली तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। लेकिन वह उन्हें फोटो के लिए पोज देने की बजाय मुंह छिपाकर पतली गली से निकल गई।

इस दौरान ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दी। उन्होंने काले रंग की जैकेट, काली पैंट और काले जूते कैरी किए। साथ ही उनका चेहरा काले रंग के मास्क से ढका हुआ था। वहीं आंखों पर भी काला चश्मा लगा था। कुल मिलाकर ऐश्वर्या ऊपर से लेकर नीचे तक ढकी हुई थी। हालांकि उनका पैपराजी को हाय बोलने की बजाय भागने वाला एटीट्यूड फैंस को पसंद नही आया।

लोगों को पसंद नही आया ऐश्वर्या का एटीट्यूड

ऐश्वर्या इस लुक में मुश्किल से पहचान में आ रही थी। वहीं जब मीडिया ने उन्हें पहचाना तो वह उनसे बचकर सीधा अपनी कार में जाकर बैठ गई। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग ऐश्वर्या को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “जरा मैडम का एटीट्यूड तो देखो।” दूसरे ने कहा “लगता है मेकअप नहीं किया इसलिए मुंह छिपा रही है।”

एक और शख्स लिखता है “ऐश्वर्या अब बूढ़ी हो गई है। चेहरे पर मेकअप भी नही होगा। इसलिए कैमरा देख भाग रही है।” फिर एक शख्स कहता है “जो लोग आपकी दिन रात फोटो खींच आपको फेमस बनाते हैं आप उन्हीं को भाव नहीं दे रही हैं। ये गलत बात है।” वैसे ऐश्वर्या ने अभी तक इस ट्रोलिंग पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यहां देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


ऐश्वर्या राय की आगामी फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ की बात करें तो फिल्ममेकर मणिरत्नम की इस फिल्म में एक्ट्रेस डबल रोल में दिखाई देगी। इसमें ऐश्वर्या पझुवूर की रानी नंदिनी और उसकी मूकबधिर मां मंदाकिनी देवी का रोल निभाती नजर आएगी। फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा चियान विक्रम, कार्ती, शोभिता धूलीपाला और तृष्णा कृष्णन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है।

Back to top button