पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफरीदी को कर दिया सस्पेंड, क्रिकेट खेलने पर लगी रोक
हाल ही में 11 सितंबर को दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा था. यहां खेले गए एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के हाथों पाकिस्तान को काररी हार झेलनी पड़ी थी. वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खबरें आ रही है कि पीसीबी ने अफरीदी को सस्पेंड कर दिया है.
अफरीदी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना शिकंजा कस दिया है. पीसीबी द्वारा अफरीदी के क्रिकेट खेलने पर फौरन रोक लगा दी गई है. यह कदम पीसीबी ने अफरीदी पर अपनी एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 4.7.1 के तहत उठाया है. अगर आप सोच रहे है कि यहां बात पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी या पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की हो रही है तो आप गलत है.
पाकिस्तान में अफ़रीदी नाम से एक और क्रिकेटर है उस पर पीसीबी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी है. बता दें कि उस क्रिकेटर का नाम है आसिफ अफरीदी. आसिफ अफरीदी पाकिस्तान के रहने वाले है वो खैबर पख्तूनख्वाह के बाएं हाथ के स्पिनर है.
हाल ही में नेशनल टी-20 कप में खेलें आसिफ अफरीदी…
हाल ही में आसिफ अफरीदी ने नेशनल टी-20 कप में क्रिकेट खेला था. लेकिन अब वो क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे और न ही क्रिकेट से संबंधित किसी भी तरह की गतिविधियों में हिस्सा ले पाएंगे. आसिफ पर यह रोक पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट की जांच पूरी न होने तक लागू रहेगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आसिफ अफरीदी को लेकर एक बयान जारी किया. अपने बयान में पीसीबी ने कहा कि, ‘आसिफ अफरीदी को आज पीसीबी के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.4 के तहत दो उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया है. उन्हें आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन की मोहलत दी गई है’.
PSL में किया अच्छा प्रदर्शन…
आसिफ अफरीदी पाकिस्तान प्रीमियर लीग यानी कि PSL में भी खेल चुके हैं. PSL में इस गेंदबाज ने मुल्तान सुल्तांस नाम की टीम के लिए 5 मैच खेलें है. इन पांच मैचों में आसिफ ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए महज 6.52 की इकोनॉमी रेट से रन दिए और इस दौरान आठ विकेट चटकाए.
पाकिस्तान की टीम में बनाई जगह, लेकिन खेलने का नहीं मिला मौका…
PSL में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आसिफ अफरीदी को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम में चुना गया था हालांकि 35 वर्षीय अफरीदी को पाकिस्तान की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिल पाया था.