Interesting

जिंदगी की हर शिकायत दूर कर देगा ये Video, बारिश में भोजन करते बुजुर्ग ने दिखाया समाज को आईना

हम में से कई लोगों को जिंदगी से बहुत शिकायत है। हमारे पास जो कुछ भी है हम उससे संतुष्ट नहीं है। जैसे जिनके पास सिर छुपाने को झोपड़ी है उन्हें पक्का मकान चाहिए। वहीं जिनके पास पक्का मकान है उन्हें बड़ा बांग्ला चाहिए। इसी तरह खाने पीने को लेकर भी हमारे कई नखरें होते हैं।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखने के बाद आपकी जिंदगी से सभी शिकायतें दूर हो जाएगी। आप जो है जहां है उसके लिए खुद को बड़ा खुशनसीब महसूस करेंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों बारिश में खाना खाते एक बेघर बुजुर्ग का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है।

बारिश में खाना खाते बुजुर्ग को देख नम हुई आंखें

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश हो रही है। इस बीच एक बुजुर्ग स्कूटी के नीचे अपनी खाने की थाली रखकर भोजन ग्रहण कर रहा है। वह खुद भीग रहा है, लेकिन अपने खाने को भीगने से बचाने के लिए उसने सड़क पर खड़ी स्कूटी का सहारा लिया है।

बुजुर्ग को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह बेघर है और उसने काफी दिनों से भरपेट खाना नहीं खाया है। इस वीडियो को देख लोग बड़े भावुक हो रहे हैं। वहीं कुछ को इन हालातों को देख गुस्सा भी आ रहा है। जैसे एक यूजर का कहना है कि वीडियो बनाने वाले को शख्स की मदद करनी चाहिए थी। वहीं कुछ ने सरकार को इस गरीबी के लिए दोष दिया।

लोग बोले- वीडियो मत बनाओ, मदद करो

कुछ ने ये भी कहा कि हम इस तरह के हालातों से अच्छी तरफ से वाकिफ हैं। जब घर से निकलते हैं तो ऐसे कई गरीब दिखते हैं। लेकिन हम उन्हें इग्नोर कर आगे बढ़ जाते हैं। फिर यहां सोशल मीडिया पर इनके ऊपर दया दिखाने का नाटक करते हैं। हमे ऐसे लोगों की मदद को आगे आना चाहिए।

इस वीडियो को ट्वीटर पर @Gulzar_sahab नाम के हैंडल ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने बड़ी ही दिल छू लेने वाली लाइन लिखी जो जिस प्रकार है – बड़ी शिकायत थी तुझसे ऐ ज़िन्दगी, लेकिन जब ये मंजर देखा तो सारी शिकायत छोड़ दी हमने!

यहां देखें भावुक कर देने वाला वीडियो


यह वीडियो कहां का और अब का है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। कमेंट में लोग शख्स की जानकारी हासिल कर उसकी मदद करने की बात भी कह रहे हैं।

यहां देखें लोगों का रिएक्शन


इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। ताकि दूसरे लोग ऐसे गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित हो।

Back to top button