बाप जैसा कोई नहीं है, धर्मेंद्र को आई पिता की याद, शेयर की फोटो, दादा संग सनी देओल भी आए नजर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज भी फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. 86 वर्षीय धर्मेंद्र अपने फैंस के बीच अक्सर चर्चा में आ जाते हैं. वे सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई पोस्ट साझा करते रहते हैं. धरम जी इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब सक्रिय पाए जाते है.
इंस्टाग्राम और ट्विटर पर धरम जी को लाखों की संख्या में लोग फॉलो करते हैं. वे अक्सर अपने फैंस से सोशल मीडिया के माध्यम से रुबरु होते रहते हैं. धर्मेंद्र के फैंस उनकी पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की झलक दिखाई है. उनके पिता को देखकर फैंस काफी खुश है. साथ ही उनके बेटे सनी देओल भी इसमें नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
आप वायरल तस्वीर में देख सकते है कि धर्मेंद्र के साथ उनके पिता और उनके बेटे सनी दोनों नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर बेहद ख़ास है जो कि धरम जी की जवानी के दिनों की है. इस तस्वीर में देओल परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ देखकर फैंस बेहद खुश है. इंस्टा पर साझा की गई इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ”यादों में जान होती है. आवाज देते बुला लेता, किसी भी बाप जैसा कोई नहीं है”.
तस्वीर में बीच में धर्मेंद्र के पिता बैठे हुए है. जबकि उनके आस-पास धर्मेंद्र और सनी देओल बैठे हुए है. इस तस्वीर को फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ”सुंदर चित्र. बहुत प्यार करता हूं मेरे प्यारे अंकल”. एक ने लिखा कि, ‘आपकी, आपके पिता और सबसे बड़े बेटे की बहुत खूबसूरत तस्वीर. सुंदर परिवार”.
धर्मेंद्र के एक फैन पेज ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ”नमस्कार सर जी…आज की ये तस्वीर दुनिया की सबसे खूबसूरत तस्वीर है…काश सर जी ऐसा हो पता…हम दादा जी को आवाज देकर बुला पाए…हम सब अस सृष्टि नियम से बंधे हुए हैं…चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते”. एक अन्य ने आगे लिखा कि, ”आपके पिता प्यारे लग रहे हैं धरम जी”. एक ने लिखा कि, ”लव यू धरम जी. सनी पाजी और लव यू केवल किशन सिंह देओल बड़े पाजी”.
गौरतलब है कि धर्मेंद्र 60, 70 और 80 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं. उन्होंने इस दौरान बॉलीवुड में शानदार काम किया और खूब नाम कमाया. उनकी पहली फिम ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ थी जो कि साल 1960 में आई थी.
धर्मेंद्र अब भी बॉलीवुड में सक्रिय है. उनकी आगामी फिल्मों में अपने 2 और ‘रॉकी और रानी के प्रेम कहानी’ शामिल है. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग धरम जी ने कर ली है. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और जया बच्चन नजर आने वाली हैं. यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी. वहीं फिलहाल धर्मेंद्र ‘अपने 2’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी के साथ ही उनके पोते करण देओल भी नजर आएंगे.