फेवरेट मैम हुई नाराज तो बच्चे ने Kiss कर मनाया, Video देख आपका दिन बन जाएगा
स्कूल के दिन भी क्या दिन थे। इन दिनों की अच्छी और बुरी दोनों यादें हमारे पास रहती है। उन दिनों दोस्त और टीचर हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हुए करते थे। हर स्कूल में दो टाइप के टीचर हुआ करते थे। पहले वह जो हर बच्चे के फेवरेट होते थे। दूसरे वह जिनसे हर बच्चा नफरत करता था। क्लास में जब भी हम से कोई गलती हो जाती थी तो हमे टीचर की डांट या मार पड़ा करती थी। ऐसा बहुत ही कम होता था जब कोई टीचर हमे प्यार से समझाता था।
नाराज टीचर को प्यार से मनाता दिखा बच्चा
हालांकि अब जमाना बदल गया है। अब स्कूल में टीचर बच्चों की गलतियां सुधारने के लिए कई क्रिएटिव तरीके अपनाते हैं। उदाहरण के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे टीचर और स्टूडेंट के इस क्यूट वीडियो को ही देख लीजिए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर अपने छोटे से स्टूडेंट से नाराज हो जाती है। फिर वह स्टूडेंट अपनी टीचर को गले लगकर और गाल पर किस कर मनाता है।
स्टूडेंट बार-बार अपनी मैम से कहता है कि वह आगे से ऐसी गलती नहीं करेगा। लेकिन टीचर आसानी से नहीं मानती है। वह बोलती है कि तुम हमेशा यही कहते हो और फिर बदमाशी करने लगते हो। इस पर बच्चा प्यार से टीचर को मनाता है। कहता है अब ऐसी गलती नहीं होगी। फिर वह टीचर को ना सिर्फ गले लगाता है बल्कि उसके गालों पर चूमता भी है।
यह तो साफ है कि टीचर वीडियो बनाने के लिए बच्चे के मजे ले रही है। हालांकि ये देख अच्छा लगा कि आजकल बच्चों को गलती करने पर मारने की बजाए प्यार से और इन क्रिएटिव तरीकों से सिखाया जा रहा है। उधर सोशल मीडिया पर टीचर और बच्चे का यह वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देख मजेदात कमेंट्स भी कर रहे हैं।
यहां देखें टीचर स्टूडेंट का क्यूट वीडियो
ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था 😏😌 pic.twitter.com/uz07dvlehb
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) September 12, 2022
यहां देखें लोगों के मजेदार रिएक्शन
Bhai aise kaise? Mereko toh bachpan mein scale se marti thi ek chudail 🥲
— Jishu (@dhurrbaal) September 12, 2022
aise school hote hai kya pta nhi tha hamare time to maar maar ke hath suja dete the 🙄🙄
— Shahid shaikh (@iamShaikh_) September 12, 2022
This is pure harassment. Would you accept if similar thing is done by a male teacher to a girl child? Then why is this acceptable?
— अनय 🇮🇳 🚩 中国是病毒 (@kiloandy) September 12, 2022
PLAYWAY LKG UKG तक Teacher ऐसे ही होने चाहिए जो बिल्कुल माँ जैसी व्यवहार करे औरबच्चा प्रेमपूर्वक चीजों को सीखे,सिर्फ डर और दहशत बना कर बच्चो को नही सिखाया जा सकता।
इस वीडियो पर अश्लील टिप्पणी करने वालो को क्या जवाब दिया जाए, कुछ मिल नहीं रहा उनके leval(निम्न से निम्न लेवल) का
— 🐅कालरात्रि 🐅 (@Kaal_Ratri) September 12, 2022
नर्सरी से क्लास 2 तक के बच्चे बहुत cute होते हैं
उनको पढ़ाने में बहुत अच्छा लगता है।— Sanghmitra (@SanghmitraBau11) September 12, 2022
चल क्या रहा है बे?? 😂🤣 ऐसे में तो बच्चा अभी से आशिक हो जाएगा!!
— Abhay kumar (@TrulyAbhay7775) September 12, 2022
वैसे इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमे कमेंट कर जरूर बताएं।