Bollywood

भाई संग अफेयर पर खुलकर बोली करण मेहरा की पत्नी निशा रावल, कहा-मैं जो भी कर रही हूं अपने बच्चे..

टीवी दुनिया के मशहूर अभिनेता करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है। गौरतलब है कि दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। पिछले दिनों निशा रावल ने अपने पति पर कई आरोप लगाए थे तो करण ने भी उन पर हमला बोलते हुए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। करण का कहना था कि निशा रावल राखी भाई के साथ रिश्ते में है। अब इस मामले में निशा रावल ने करण के लगाए गए आरोप पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

‘करण केवल ड्रामा कर रहा है..’

निशा रावल ने करण द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि, “मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किसी की जवाबदेह नहीं हूं। करण को विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए और सभ्य तरीके से लड़ना चाहिए।

nisha rawal

प्लीज इसे बंद करिए। ये एक ड्रामा और मीडिया ट्रायल बन रहा है। मैं अपने बच्चे को अच्छे वातावरण में पालना चाहती हूं और अगर करण मेरी इसमें मदद नहीं कर सकते तो उन्हें पीछे हट जाना चाहिए। मुझे अपने और अपने बच्चे के लिए डर लग रहा है। अगर कल मेरा बच्चा ये वीडियो देखता है तो क्या होगा। अगर मैं घर से बाहर निकलती हूं और कोई मेरे बेटे के सामने ऐसा कुछ कहता है, तो क्या होगा?’

निशा का कहना है कि, “आखिर में, मैं सिंपथी कार्ड नहीं खेल रही हूं। असलियत ये है कि करण सिंपथी कार्ड खेल रहा है। आप सब लोग मुझे अपनी जिंदगी जीने दीजिए। मैं इन लोगों और बातों पर ध्यान नहीं देना चाहती हूं। मुझे लगता है कि उन्हें (करण) भी अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। ये लोग सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं। मैं जो कुछ भी कर रही हूं, सिर्फ अपने बच्चे के लिए कर रही हूं। अगर करण कुछ करना चाहते हैं, तो उसके लिए एक प्रॉपर लीगल प्रोसीजर है।”

निशा ने नहीं मांगी कोई एलीमिनी

वही एलीमिनी अमाउंट के बारे में भी निशा रावल ने खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, “मैंने कभी भी करण से एलिमनी की मांग नहीं की है।

nisha rawal

मैंने उनसे सिर्फ बच्चे की देख-रेख करने के लिए कहा है, लेकिन अगर वह यह नहीं करना चाहते तो अपने बच्चे की परवरिश करना मेरा सौभाग्य है। मैं चाहता हूं कि यह पूरा मामला खत्म हो जाए। पर करण इसे खत्म नहीं करना चाहते। उन्होंने फैमिली कोर्ट में नई काउंटर याचिका लगाई है जिसमें करण ने बच्चे की पूरी कस्टडी मांगी है और वह चाहते हैं कि मैं उन्हें एलिमनी दूं।”

पॉपुलर कपल था निशा और करण

nisha rawal

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निशा रावल और करण मेहरा ने साल 2012 में शादी रचाई थी। इसके बाद उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम कविश है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके रिश्ते में खटास आ गई और इन दोनों ने तलाक की अर्जी भी दे डाली है। एक समय पर करण और निशा पॉपुलर कपल था और फैंस भी इस जोड़ी को काफी पसंद करते थे। लेकिन जब इन्होंने तलाक का फैसला लिया तो फैंस भी दुखी हो गए।

Back to top button