इब्राहिम और आर्यन से भी हैंडसम-डैशिंग है बॉबी देओल के बेटे, दिखते हैं दादा धर्मेंद्र की कॉपी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता बॉबी देओल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। ऐसे में बॉबी देओल इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान रखते हैं। गौरतलब है कि बॉबी देओल हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं। जहां धर्मेंद्र ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी तो वहीं उनके बेटे बॉबी देओल और सनी देओल ने भी बड़ा मुकाम हासिल किया।
अब इसी परिवार से तीसरी पीढ़ी यानी कि बॉबी और सनी देओल के बेटे भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने को तैयार है। इसी बीच बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं जिन्हें देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि उनका बेटा बॉबी से भी काफी हैंडसम है। आइए देखते हैं आर्यमन की तस्वीरें…
बता दें, आर्यमन देओल हाल ही में 21 साल के हुए हैं। ऐसे में बॉबी देओल ने अपने बेटे के साथ उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की जिसमें देखा जा सकता है कि आर्यमन काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। वह अपने पापा के मुकाबले में चॉकलेटी और डेशिंग है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि बाप बेटे की जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई दे रही है।
बता दे आर्यमन देओल का लुक देखकर हर कोई कह रहा है कि उन्हें जल्दी ही फिल्मों में काम करना चाहिए। वही लड़कियां उनकी दीवानी हो गई है। कई लोग आर्यमन को देखने के बाद उन्हें बॉलिवुड इंडस्ट्री का अगला सुपरस्टार भी बता रहे हैं। कई लोगों ने आर्यमन को धर्मेंद्र का दूसरा जन्म भी बताया।
बता दे धर्मेंद्र के दो बेटे हैं जिनमें से छोटे बेटे का नाम धरम देओल है। धरम का नाम उनके दादा यानिकि धर्मेंद्र के नाम पर रखा गया है। धरम और आर्यमन को कई बार बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड पार्टी और इवेंट में देखा जा चुका है। हालांकि वह ज्यादातर इन सब चीजों से दूरी ही बनाए रखते हैं।
रिपोर्ट की मानें तो आर्यमन अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं। कई बार उन्हें अपने पिता बॉबी देओल के साथ एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया जा चुका है।
एक इंटरव्यू के दौरान जब बॉबी देओल से आर्यमन के डेब्यू के बारे में बातचीत की थी तो उन्होंने बताया था कि अभी आर्यमन अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहता है।इसके बाद वह बालीवुड में करियर बनाएगा या नहीं ये तो आने वाले समय में पता चलेगा।
गौरतलब है कि सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं। ऐसे में खबर यह भी आई है कि सनी देओल अब जल्द ही अपने छोटे भाई के बेटे आर्यमन को भी लॉन्च कर सकते हैं। हालाँकि अभी तक इस पर देओल परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।