बेटी संग पार्क में अठखेलियां करती दिखीं अनुष्का शर्मा, शेयर की प्यारभरी तस्वीर
बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक और मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अनुष्का शर्मा आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट साझा करती रहती है। अब इसी बीच उन्होंने अपनी बेटी वामिका के साथ भी कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की है जिसे देखकर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं अनुष्का इन तस्वीरों में मस्ती भरे अंदाज में नजर आई। तो आइए देखते हैं अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट तस्वीरें…
क्यूट अंदाज में दिखीं अनुष्का शर्मा
बता दें, अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका के साथ पार्क में पहुंची है, जहां पर दोनों मां बेटी ने मस्ती की। इसी में से एक तस्वीर अनुष्का ने सोशल मीडिया पर साझा की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, “प्ले पार्क में मेरा दिन बहुत अच्छा रहा क्योंकि मैं अपनी बेटी को लेकर गई।”
View this post on Instagram
हालांकि इस तस्वीर में केवल अनुष्का शर्मा मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही है। उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया। जैसे ही अनुष्का ने यह तस्वीर साझा की तो फैंस ने उनपर जमकर पर लुटाया। एक फैन ने मजाकिया कमेंट करते हुए कहा कि, “मेरे स्कूल के मोजे चोरी कर लिए।”
वहीं दूसरे ने लिखा- “दुनिया की सबसे क्यूट क्वीन।” एक अन्य ने कहा कि, “पार्क में वामिका से ज्यादा अनुष्का एंजॉय कर रही थीं।” अन्य यूजर भी इसके अलावा भी कई लोगों ने इन तस्वीरों पर प्यारभरे कमेंट्स किए। बता दें, हाल ही में अनुष्का के पति यानी की मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली ने भी सेंचुरी लगाई थी जिस पर अनुष्का शर्मा खूब खुश हुई थी।
View this post on Instagram
उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि, “मैं हर परिस्थिति में हमेशा तुम्हारे साथ हूं। इस पोस्ट पर विराट कोहली ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट किए थे। बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी इटली के टस्कनी स्थित आलीशान रिजॉर्ट में बेहद ही शानदार तरीके से हुई थी।
4 साल बाद सुनहरे पर्दे पर दिखेगी अनुष्का शर्मा
बात की जाए अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट के बारे में तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ को लेकर चर्चा में हैं। अनुष्का इस फिल्म के लिए जोरों शोरों से तैयारी में जुटी हुई है। इसके अलावा अनुष्का के पास फिल्म ‘कनाडा’ भी है जिसमें वह अहम भूमिका में दिखाई देंगी। ऐसे में उनके फैंस उनकी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित है।
वह आखरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थी। इस फिल्म में जाने-माने एक्टर शाहरुख खान और कैटरीना कैफ अहम किरदार में थे। लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।